Meerut Lok Sabha election 2024 : 'लोकतंत्र का ये सबसे बड़ा पर्व, अपने वोट की डालें आहुति' स्वीप गैलरी का आयुक्त ने किया उद्धाटन

'लोकतंत्र का ये सबसे बड़ा पर्व, अपने वोट की डालें आहुति' स्वीप गैलरी का आयुक्त ने किया उद्धाटन
UPT | सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेतीं मंडलायुक्त मेरठ और मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा व अन्य अधिकारीगण।

Mar 16, 2024 16:41

विकास भवन में बनाई स्वीप गैलरी का आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान आयुक्त ने जिलाधिकारी के और अन्य अधिकारियेां के साथ सेल्फी पाइंट पर सेल्फी...

Mar 16, 2024 16:41

Short Highlights
  • स्वीप के अंतर्गत चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 
  • मतदाता आईकन सम्मान समारोह का किया आयोजन
  • स्वीप आईकन को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
Meerut Lok sabha Election 2024 : मेरठ मंडल आयुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा समस्त स्वीप आईकन को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विकास भवन में बनाई स्वीप गैलरी, आयुक्त ने फीता काटकर उद्घाटन किया। आज विकास भवन सभागार में स्वीप के अंतर्गत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले मतदाता आईकन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विकास भवन में बनाई स्वीप गैलरी का आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान आयुक्त ने जिलाधिकारी के और अन्य अधिकारियेां के साथ सेल्फी पाइंट पर सेल्फी ली। मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने सभी स्वीप आईकन को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

मतदान वाले दिन अपना वोट अवश्य दें
आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि मतदाता जागरूकता हेतु जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आम जनमानस से अपील है कि मतदान वाले दिन अपना वोट अवश्य दें। इस संबंध में उन्होंने कहा कि सभी मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करते हुए अपने बूथ को देख लें। जिससे कि मतदान वाले दिन किसी भी मतदाता को नाम और बूथ को लेकर समस्या उत्पन्न न हो। 

लोकतंत्र का यह बहुत बड़ा पर्व 
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह बहुत बडा पर्व है। जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित है तथा 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक नागरिक को संविधान द्वारा अधिकार प्रदत्त है। लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी मतदाता अपने इस अधिकार का प्रयोग करें तथा अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मेरठ प्रत्येक क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि जिला प्रशासन एवं मतदाताओ के सामूहिक प्रयास से इस बार वोट प्रतिशत में वृद्धि देखने को मिलेगी। 

रचित काव्य संग्रह का उद्घाटन किया
जिलाधिकारी ने सम्मानित किये गये समस्त स्वीप आईकन को बधाई दी तथा आगे भी इसी प्रकार स्वीप कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता हेतु ईश्वर चंद गंभीर द्वारा रचित काव्य संग्रह का उद्घाटन किया गया तथा इस अवसर पर उन्होने स्वरचित मतदाता जागरूकता काव्य पाठ किया। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा सहित समस्त स्वीप आईकन उपस्थित रहे।

Also Read

गोशालाओं में गोवंश को स्नान कराकर किया पूजन, गो आश्रय स्थलों को फूल मालाओं से सजाया

9 Nov 2024 09:44 PM

मेरठ Gopashtami Festival : गोशालाओं में गोवंश को स्नान कराकर किया पूजन, गो आश्रय स्थलों को फूल मालाओं से सजाया

जनपद के समस्त गो आश्रय स्थलों पर गोपूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लास मनाया गया। इस अवसर पर गोशालाओं में गोवंश को स्नान कराकर उनका पूजन किया गया। और पढ़ें