Meerut News : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 28 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 28 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस
UPT | मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 28 लाख की ठगी करने वाला साइबर ठग मेरठ साइबर क्राइम पुलिस की हिरासत में।

Jan 04, 2025 20:54

आरोपी विशाल राय पुत्र सुरेश राय से पूछताछ करने पर बताया कि उसने एक खाता फैडरल बैक मे ऑनलाइन खुलवाया था। इसके बाद अखिल नामक मेरे दोस्त ने पैसे कमाने के लिये खाते को किराए पर मांगा तो अपना खाता दे दिया।

Jan 04, 2025 20:54

Short Highlights
  • मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे केस में फंसाने की धमकी 
  • साइबर ठग को हरियाणा से गिरफ्तार किया    
  • आरोपी ने अपना खाता किराए पर दिया था
Meerut News : मेरठ थाना साइबर क्राइम की पुलिस टीम ने 28 लाख की ठगी करने वाले साइबर ठग को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया साइबर ठग अपने बैंक खातों को किराए पर देकर साइबर ठगों के गैंग की मदद किया करता था। पुलिस और थाना साइबर क्राइम की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
 
उसके पास अज्ञात मोबाइल नम्बरों से कॉल आया
थाना साइबर क्राइम को सुरेश पाल निवासी ए 99 ड्रीम स्टी कंकरखेडा जनपद मेरठ ने सूचना दी थी कि दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को उसके पास अज्ञात मोबाइल नम्बरों से कॉल आया जिसने उसको (MONEY LAUNDERING) के झूठे मामले में डरा धमकाकर ऑनलाइन अलग-अलग खातो से 28 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया गया। 

थाना साइबर क्राइम की टीमों को हरियाणा रवाना किया
थाना साइबर क्राइम की टीमों को सर्विलांस के जरिए मिली जानकारी के आधार पर हरियाणा के लिए रवाना किया गया। जिनके द्वारा एक अभियुक्त जिला फरीदाबाद, राज्य हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किया गया आरोपी विशाल राय पुत्र सुरेश राय (उम्र करीब 22 वर्ष) निवासी म.न. 11856 गली नं054/4 33 फुटा रोड संजय कॉलोनी फरीदाबाद (हरियाणा) है।

यह भी पढ़ें : Meerut News : मेरठ में भीषण ठंड के बीच बिजली कटौती, नौ जगहों पर विद्युत ​आपूर्ति रही बाधित

खाते को किराए पर मांगा तो अपना खाता दे दिया
आरोपी विशाल राय पुत्र सुरेश राय से पूछताछ करने पर बताया कि उसने एक खाता फैडरल बैक मे ऑनलाइन खुलवाया था। इसके बाद अखिल नामक मेरे दोस्त ने पैसे कमाने के लिये खाते को किराए पर मांगा तो अपना खाता दे दिया। इसके बाद अपने दूसरे दोस्तों के खाते दिये। अखिल से व्हाटसऐप पर हुई बातचीत आरोपी के फोन में मौजूद है। आरोपी पैसे आने पर कमीशन देता था। अभियुक्त द्वारा आर्थिक लाभ कमाने के लिए गैंग बनाकर अपने नेटर्वक को अन्य राज्य में फैलाकर संगठित आर्थिक अपराध किया जा रहा हैं। 

Also Read

'मेरी हत्या के लिए खरीदी गईं 25 पिस्टल', बोले- 'यूपी में गाय और बेटियां नहीं सुरक्षित'

5 Jan 2025 09:30 PM

गाजियाबाद भाजपा विधायक ने दिया बड़ा बयान : 'मेरी हत्या के लिए खरीदी गईं 25 पिस्टल', बोले- 'यूपी में गाय और बेटियां नहीं सुरक्षित'

लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए अपनी हत्या की साजिश का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी हत्या के लिए 9mm की 25 पिस्टल खरीदी जा चुकी हैं। और पढ़ें