बसपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा राम के नाम का दुरूपयोग कर रही है। राम का लोकसभा चुनाव से कोई वास्ता नहीं है। राम के किरदार में भाजपा प्रत्याशी एक कलाकार...
Meerut-Hapur loksabha election : बसपा प्रत्याशी नामांकन के बाद बोले, 'मैं एक किसान का बेटा, सभी समस्याओं से बखूबी परिचित'
Apr 03, 2024 18:55
Apr 03, 2024 18:55
- मेरा किसी से मुकाबला नहीं है, हम अपना काम कर रहे हैं
- राम का चुनाव से कोई वास्ता नहीं, राम के किरदार में एक कलाकार
- अरूण गोविल की मूवी देखिए सब कुछ पता चल जाएगा
राम देने वाले हैं, वो क्या उम्मीदवार बनेंगे
मुझे पता है व्यापारियों की क्या समस्याएं होती हैं। जब लोग नौकरी करते हैं तो उनको क्या समस्याएं होती हैं। मुझे अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने हैं। उन्होंने कहा कि राम देने वाले हैं, वो क्या उम्मीदवार बनेंगे। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा को राम के किरदार रूपी उम्मीदवार उतारना था तो मेरठ से ही किसी कलाकार को पकड़ लेते जिसने राम का किरदार निभाया था। मुंबई जाने की क्या जरूरत थी।
बहन भी 23 को मेरठ में करेंगी चुनावी जनसभा
बसपा प्रत्याशी ने कहा कि 23 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो मायावती चुनावी जनसभा करेंगी। उन्होंने कहा बहन जी चुनाव प्रचार में उतर चुकी हैं। वो मेरठ सहित प्रदेश के सभी मंडलों में चुनावी जनसभा को संबोधित करेगीं। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि प्रदेश में इस बार बसपा 30 सीटें जीत रही है।
Also Read
11 Dec 2024 04:37 PM
ग्रेटर नोएडा के निवासियों को अब आंखों के बेहतर इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्रेटर नोएडा में ही भारतीय नेत्र संस्थान (इंडिया आई इंस्टीट्यूट) बनेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट के लिए नॉलेज पार्क-3 में 7.5 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। और पढ़ें