Meerut Hapur Lok Sabha seat : सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने कहा, 'सर्व समाज मेरे साथ है और हम जीतेंगे, हमारा किसी से मुकाबला नहीं'

सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने कहा, 'सर्व समाज मेरे साथ है और हम जीतेंगे, हमारा किसी से मुकाबला नहीं'
UPT | मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी पूर्व महापौर सुनीता वर्मा।

Apr 04, 2024 17:32

योगेश वर्मा ने कहा,  टिकट देने के साथ ही मेरठ में नामांकन कराने के लिए अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हेलीकाप्टर भी उपलब्ध कराया...

Apr 04, 2024 17:32

Short Highlights
  • मेरठ सीट से आखिरी दिन नामांकन पत्र दाखिल ​किया
  • सपा प्रत्याशी बोलीं-मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं
  • विकास और क्षेत्रीय समस्याओं को दूर करने की बात
Meerut News : मैं मेरठ की महापौर भी रही हूं। जैसे मैंने महापौर रहते शहर का विकास किया वैसे ही लोकसभा चुनाव जीतकर हम अपने जिले का विकास कराएंगे। सर्व समाज मेरे साथ है, हम जीतेंगे, हमारा किसी से मुकाबला नहीं है। हमारी जीत का आधार जनता है, ये बातें सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने नामांकन भरने के बाद कही है। बता दें कि सपा ने दूसरी बार प्रत्याशी बदलकर पूर्व महापौर सुनीता वर्मा को मेरठ-हापुड़ लोकसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सुनीता वर्मा के साथ नामांकन के दौरान उनके पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा भी साथ थे। 

अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हेलीकाप्टर भी उपलब्ध कराया
सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के पति योगेश वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो भरोसा किया है, हम उसको पूरा करेंगे। योगेश वर्मा ने कहा, टिकट देने के साथ ही मेरठ में नामांकन कराने के लिए अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हेलीकाप्टर भी उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि हमारे साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी है। हमारे साथ सभी समाज के लोग हैं।

मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं
हमारे साथ तमाम कार्यकर्ता हैं। हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा किसी से मुकाबला नहीं है। मेरठ की जनता की आवाज पर सपा ने सुनीता वर्मा को टिकट दिया है। मेरठ की जनता ही सुनीता वर्मा को जीत दिलवाएगी। गठबंधन के पास बहुत सारे मुददे हैं। हम विकास की बात करेंगे। भाईचारा बनाने की बात करेंगे। अतुल प्रधान की रजामंदी से टिकट हुआ है। उन्हीं की रजामंदी के साथ ही सुनीता वर्मा चुनाव लड़ने जा रही हैं।

Also Read

इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, सितंबर के अंत में सक्रिय हो जाएगा ला नीना, लंबा होगा जाड़े का मौसम

8 Sep 2024 09:21 AM

मेरठ Winter Season Weather Forecast : इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, सितंबर के अंत में सक्रिय हो जाएगा ला नीना, लंबा होगा जाड़े का मौसम

समुद्री हवाएं सामान्य से अधिक ठंडी होगी। जिससे तापमान गिरेगा और शीत लहर भी तेज होगी। तूफानी बर्फीली हवाओं से कई जिलों में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।  और पढ़ें