योगेश वर्मा ने कहा, टिकट देने के साथ ही मेरठ में नामांकन कराने के लिए अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हेलीकाप्टर भी उपलब्ध कराया...
Meerut Hapur Lok Sabha seat : सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने कहा, 'सर्व समाज मेरे साथ है और हम जीतेंगे, हमारा किसी से मुकाबला नहीं'
Apr 04, 2024 17:32
Apr 04, 2024 17:32
- मेरठ सीट से आखिरी दिन नामांकन पत्र दाखिल किया
- सपा प्रत्याशी बोलीं-मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं
- विकास और क्षेत्रीय समस्याओं को दूर करने की बात
अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हेलीकाप्टर भी उपलब्ध कराया
सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के पति योगेश वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो भरोसा किया है, हम उसको पूरा करेंगे। योगेश वर्मा ने कहा, टिकट देने के साथ ही मेरठ में नामांकन कराने के लिए अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हेलीकाप्टर भी उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि हमारे साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी है। हमारे साथ सभी समाज के लोग हैं।
मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं
हमारे साथ तमाम कार्यकर्ता हैं। हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा किसी से मुकाबला नहीं है। मेरठ की जनता की आवाज पर सपा ने सुनीता वर्मा को टिकट दिया है। मेरठ की जनता ही सुनीता वर्मा को जीत दिलवाएगी। गठबंधन के पास बहुत सारे मुददे हैं। हम विकास की बात करेंगे। भाईचारा बनाने की बात करेंगे। अतुल प्रधान की रजामंदी से टिकट हुआ है। उन्हीं की रजामंदी के साथ ही सुनीता वर्मा चुनाव लड़ने जा रही हैं।
Also Read
24 Nov 2024 09:08 AM
विपक्ष के हमलों को नजर अंदाज करते हुए योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में उपचुनाव प्रचार के दौरान अपने नारे को और अधिक मजबूती से रखा और कहा- 'बंटिए मत, जब भी बटे थे तो कटे थे, एक हैं तो नेक हैं और पढ़ें