डाक विभाग में फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर नौकरी लगवाने वाले गिरोह के मिलीभगत से काम करने वाले दोनों डाक अधीक्षक को पुलिस धर-पकड़...
Meerut News : डाक विभाग में भर्ती घोटाले मामले में एसटीएफ ने शासन को भेजी रिपोर्ट, डाक अधीक्षक को करेगी गिरफ्तार
Oct 03, 2024 01:25
Oct 03, 2024 01:25
सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज
एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने मंगलवार को डाक विभाग में फर्जी दस्तावेज के माध्यम से भर्ती कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। 13 आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए उनके खिलाफ अलीगढ़ के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पकड़े गए आरोपियों में गिरोह के सरगना साजिद और साकिब समेत तीन अन्य मददगार भी थे। यह भी खुलासा किया गया कि दो डाक अधीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह और संजय कुमार सिंह भी गिरोह का मददगार हैं। इन लोगों को एक अभ्यर्थी के दस्तावेज वेरीफिकेशन कराने के लिए मोटी रकम मिलती है।
अलीगढ़ में हैं संजय कुमार सिंह
संजय कुमार सिंह वर्तमान में अलीगढ़ में है, जबकि देवेंद्र कुमार सीपीएम झांसी में है। एसटीएफ की टीम व अधिकारियों ने दोनों के खिलाफ काफी साक्ष्य जमा किए हैं। बताया जा रहा है कि मोबाइल के माध्यम से हुए संपर्क के अलावा व्हाट्सएप पर बातचीत का रिकार्ड भी मिला है। दूसरी ओर गिरोह का सरगना साजिद का लगातार इन दोनों डाक अधीक्षक के पास आना जाना था। इसके अलावा भी बाकी साक्ष्य संकलन का काम किया गया है। एसटीएफ की टीम ने आला अधिकारियों और शासन को दोनों डाक अधीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट भेजी है। विभाग के अधिकारियों से अनुमति मिलते ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Also Read
21 Nov 2024 09:27 PM
परिवार एक रिश्तेदारी में हुए हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था। सभी एक ऑटो में सवार थे। इसी बीच ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के कुडवल गांव के पास गुरुवार रात करीब 8.20 बजे हुआ। और पढ़ें