मेरठ में शनिवार को दो सहेलियों ने पुलिस अधिकारियों से ऐसी बातें कहीं जिससे सनसनी फैल गई। दोनों सहेलियों ने आपस में शादी करने के लिए...
Meerut News : दो युवतियों ने आपस में शादी के लिए पुलिस से लगाई गुहार, कहा- दो जिस्म एक जान हैं हम
Nov 24, 2024 02:05
Nov 24, 2024 02:05
कोने में दो युवतियां बैठी थीं
शनिवार सुबह मेरठ में पुलिस अधिकारी पर फरियादियों की भीड़ जुटी थी। और दिनों के मुकाबले कुछ कम लोग थे, लेकिन सभी फरियादी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। फरियादियों की भीड़ में सबसे पीछे एकदम कोने में दो युवतियां बैठी थीं। इनमें एक युवती ब्वॉय कट हेयर स्टाइल के साथ युवक के ड्रेसअप में थी। काफी देर होने के बाद भी दोनों सहेलियां अपनी बारी का इंतजार करती रहीं। जब एक महिला कांस्टेबल की इन दोनों युवतियों पर पड़ी तो उसने दोनों को आवाज लगाई। ब्वॉय कट बालों वाली युवती हाथ में प्रार्थना पत्र लेकर अंदर पहुंची और सीओ यातायात संतोष सिंह के सामने खड़ी हो गई।
ये भी पढ़ें : Muzaffarnagar News : पुलिस भर्ती परीक्षा में जड़वड़ कटिया के 30 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, बेटियां भी पीछे नहीं
सहेली के साथ लिव इन में रहती है
जब सीओ संतोष सिंह ने प्रार्थना पत्र पढ़ना शुरू किया तो उनके चेहरे के भाव बदलते चले गए। उन्होंने युवती से पूछा कि वह समलैंगिक विवाह करना चाहती है तो युवती ने सिर हिला दिया। युवक के ड्रेसअप में पहुंची युवती अपनी सहेली के साथ लिव इन में रहती है और अब दोनों शादी करना चाहते हैं। उसने बताया कि उसका परिवार शादी के लिए तैयार है लेकिन उसकी सहेली का परिवार मना कर रहा है। उसने कहा कि हम दो जिस्म और एक जान हैं। एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Varanasi News : ऑटो में टक्कर लगने से भड़क उठे लोग, पत्नी-बच्चों के सामने कार से खींचकर इंस्पेक्टर को पीटा, जानें पूरा मामला
संबंधित थाने को पत्र फारवर्ड किया
उन्होंने कहा कि सहेली का परिवार अब उसे घर से बाहर कहीं भी जाने की अनुमति नहीं दे रहा है। वह काफी प्रयास करने के बाद यहां पहुंची है। सीओ ने समलैंगिक विवाह कानून को लेकर कुछ चर्चा की और मामले को संबंधित थाने के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान युवती से बात करने का काफी प्रयास किया लेकिन वह बिना बातचीत किए वहां से चली गई। सीओ संतोष सिंह के अनुसार एक प्रार्थना पत्र आया था, जिसे संबंधित थाने को फारवर्ड कर दिया गया है। थाना पुलिस कानून के दृष्टिगत उस पर काम करेगी।