Meerut News : सैन्य अधिकारी की पत्नी के घर दबिश देने के मामले में कंकरखेडा थाना प्रभारी को एसएसपी ने किया सस्पेंड

सैन्य अधिकारी की पत्नी के घर दबिश देने के मामले में कंकरखेडा थाना प्रभारी को एसएसपी ने किया सस्पेंड
UPT | मेरठ एसएसपी विपिन ताड़ा ने थाना प्रभारी कंकरखेडा जितेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया।

Dec 01, 2024 10:14

भाजपा के पूर्व विधायक ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। इसमें थाना प्रभारी दोषी पाए गए

Dec 01, 2024 10:14

Short Highlights
  • बिना अधिकारियों को जानकारी दिए दी थी दबिश 
  • एसएसपी को थानेदार के खिलाफ पहले भी मिली थी शिकायतें
  • सस्पेंड होते ही दो दिन की छुट्टी पर चले गए थाना प्रभारी  
Meerut News : मेरठ में कंकरखेड़ा थाना प्रभारी को सैन्य अधिकारी की पत्नी के घर दबिश डालना महंगा पड़ गया। मामला एसएसपी विपिन ताड़ा तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी कंकरखेडा जितेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि थाना कंकरखेडा प्रभारी के खिलाफ पहले से कई शिकायतें एसएसपी को मिल रही थी। सैन्य अधिकारी की पत्नी के घर थाना प्रभारी ने अधिकारियों को जानकारी दिए बिना दबिश दी थी।

थाना प्रभारी ने बिना पुलिस अधिकारियों को जानकारी दिए दबिश  दी
मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना प्रभारी को एसएसपी ने लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया। थाना प्रभारी ने बिना पुलिस अधिकारियों को जानकारी दिए दबिश  दी थी। थाना प्रभारी फिलहाल दो दिन से छुट्टी पर चल रहे हैं।

सैन्य अधिकारी की पत्नी ने ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि थाने पर कुछ दिन सैन्य अधिकारी की पत्नी ने ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद थाना प्रभारी ने सैन्य अधिकारी से सांठगाठ कर ली। दूसरे पक्ष का मुकदमा दर्ज करने के बाद थाना प्रभारी ने पुलिस भेज कर महिला पक्ष के घर दबिश डलवाई थी। जिसकी शिकायत महिला पक्ष ने भाजपा के पूर्व विधायक से की थी। 

भाजपा के पूर्व विधायक ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया
भाजपा के पूर्व विधायक ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। इसमें थाना प्रभारी दोषी पाए गए। एसएसपी ने दोषी पाए जाने के बाद थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताया जाता है कि थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ काफी समय से पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास शिकायत पहुंच रही थी। थाना प्रभारी पर एक्शन हुआ तो वो दो दिन की छुट्टी पर चल रहे हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। 

Also Read

जयंत चौधरी ने लिखा था पत्र, नूरपुर को जल्द मिलेगा ब्लॉक का दर्जा

11 Dec 2024 12:02 PM

हापुड़ चौधरी चरण सिंह के पैतृक गांव को मिलेगी नई पहचान : जयंत चौधरी ने लिखा था पत्र, नूरपुर को जल्द मिलेगा ब्लॉक का दर्जा

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का पैतृक गांव नूरपुर को नए नाम से पहचाना जाएगा। मंत्रालय ने इस गांव को एक नया ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव स्वीकार किया है... और पढ़ें