शनिवार को 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया है। इसके चलते दिन में गर्मी का असर दिखाई दे रहा है। लू के बीच सूरज की तपिश...
Meerut weather : तापमान 40 के पार, लू के बीच सूरज की तपिश ने झुलसाया
May 04, 2024 09:33
May 04, 2024 09:33
- तेज गर्मी से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
- अभी दो दिन गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं
- मौसम विभाग ने लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी
लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
शुक्रवार को दोपहर धूल के साथ गर्म हवा चलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि देर शाम आसमान में हल्के बादल छाए रहे। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। आज शनिवार को फिर से तेज धूप के साथ तापमान बढ़कर 41 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि तेज गर्मी के कारण एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो कि यूपी के तराई वाले भागों में अपना असर दिखाएगा।
मौसम बदला है तेज धूप और लू के थपेड़ों के बीच तापमान फिर से बढ़ रहा
उन्होंने बताया कि मौसम बदला है तेज धूप और लू के थपेड़ों के बीच तापमान फिर से बढ़ रहा है। जिस कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मेरठ और आसपास के इलाकों में तापमान अभी 40 डिग्री से अधिक बना रहेगा। हालांकि गर्मी के साथ हवा की सेहत भी खराब हो रही है। मेरठ में एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 पर पहुंच गया है।
Also Read
23 Nov 2024 07:54 PM
यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले युवक की दिल्ली में हत्या कर दी गई। दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज घटना घटी। मृतक दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था... और पढ़ें