Meerut News : मेरठ में गगोल तीर्थ के महंत के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम और एसएसपी को दिया ज्ञापन

मेरठ में गगोल तीर्थ के महंत के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम और एसएसपी को दिया ज्ञापन
UPT | मेरठ में गगोली तीर्थ के महंत के खिलाफ डीएम दीपक मीणा को ज्ञापन सौंपते छात्र नेता और अन्य।

Jan 15, 2025 18:03

छात्र नेता विनीत चपराना ने एसएसपी से मिलकर प्रमुखता से मांग की है उन्होंने कहा कि तथाकथित फर्जी बाबा ने 1857 की क्रांति के शहीदों पर अशोभनीय टिप्पणी की

Jan 15, 2025 18:03

Short Highlights
  • परतापुर में चल रहा है गगोल तीर्थ को लेकर विवाद
  • ग्रामीणों और गगोल तीर्थ महंत के बीच विवाद में कूदे छात्र नेता
  • छात्र नेता ने गगोल महंत पर लगाए गंभीर आरोप 
Meerut News : मेरठ में गगोल तीर्थ को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। गगोल तीर्थ के महंत का आरोप है कि कुछ लोग जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जबकि गगोल गांव के कुछ लोगों का आरोप है कि गगोल तीर्थ में जो महंत हैं वो फर्जी बाबा हैं।

गगोल तीर्थ को फर्जी महंत से छुटकारा दिलाने की मांग
लोगों ने गगोल तीर्थ को फर्जी महंत से छुटकारा दिलाने की मांग की है। इसको लेकर बुधवार को डीएम और एसएसपी के यहां प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में मोर्चा खोल दिया
मेरठ में परतापुर स्थित गगोल तीर्थ पर चल रहे विवाद में आज बुधवार को बडी संख्या में समिति के सदस्यों,जिला पंचायत सदस्यों और सीसीएसयू छात्रों ने छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में महंत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। गगोल तीर्थ समिति के सदस्यों और छात्रों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम दीपक मीणा को एक ज्ञापन देते हुए कहा कि उक्त पुजारी द्वारा गगोल तीर्थ की भूमि पर कब्जा किया हुआ है। जिसे वहां से हटाया जाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : Meerut News : केएमसी अस्पताल में महिला की किडनी निकालने का मामला, 6 डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज

फर्जी बाबा ने 1857 की क्रांति के शहीदों पर अशोभनीय टिप्पणी की
छात्र नेता विनीत चपराना ने एसएसपी से मिलकर प्रमुखता से मांग की है उन्होंने कहा कि तथाकथित फर्जी बाबा ने 1857 की क्रांति के शहीदों पर अशोभनीय टिप्पणी की थी। जिससे पूरे मेरठ और गुर्जर समाज में रोष है। उन्होंने महंत पर तत्काल देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए। 
 

Also Read