Meerut News : सेटेलाइट से पराली जलाने की होगी निगरानी, जनपदों में खेतों में जलाई जा रही पराली

सेटेलाइट से पराली जलाने की होगी निगरानी, जनपदों में खेतों में जलाई जा रही पराली
UPT | जिले में पराली की घटनाओं की रोकने के लिए अधीनस्थों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी मेरठ।

Oct 22, 2024 23:16

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के द्वारा सेटेलाइट के माध्यम से विभिन्न जनपदों में पराली जलाने की निगरानी की जा रही है। लेकिन इसके बावूजद भी जनपदों में पराली जलाने की घटना नहीं रूक पा रही

Oct 22, 2024 23:16

Short Highlights
  • जिले में अब तक पराली जलाने की पकड़ी गई सात घटनाएं
  • कृषक बंधुओं से खेतों में पराली न जलाने की अपील
  • टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्र में की जा रही पराली जलाने की निगरानी
Meerut News : मेरठ में सेटेलाइट के माध्यम से पराली जलाने की निगरानी की जा रही है। जिले में अब पराली जलाने की सात घटनाएं सामने आ चुकी है। पराली जलाएं जाने से रोकने के लिए कृषि और प्रशासन की ओर से कई टीमों का गठन किया गया है। 

विभिन्न जनपदों में पराली जलाने की निगरानी
उपनिदेशक कृषि नीलेश चौरसिया ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के द्वारा सेटेलाइट के माध्यम से विभिन्न जनपदों में पराली जलाने की निगरानी की जा रही है। लेकिन इसके बावूजद भी जनपदों में पराली जलाने की घटना नहीं रूक पा रही है। जनपद मेरठ के विकासखण्ड मेरठ (01), खरखौदा (01), जानी (01), दौराला (01), परीक्षितगढ़ (01) एवं हस्तिनापुर (02) में कुल (07) पराली जलाई जाने की घटना सेटेलाइट के माध्यम से प्रकाश में आयी हैं।

सेटेलाइट की इमेज के साथ बर्निंग बुलेटिन जारी
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने सेटेलाइट की इमेज के साथ बर्निंग बुलेटिन जारी किया। बर्निंग बुलेटिन जारी होने के बाद कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर सत्यापन किया तो मौके पर विकासखण्ड जानी (01), दौराला (01), परीक्षितगढ़ (01) एवं हस्तिनापुर (01) में कुल (04) पर पराली जलाने की घटना सही पायी गयी।

किसानों को नोटिस व पराली जलाने के आरोप में
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन०जी०टी०) के निर्देशानुसार किसानों को नोटिस व पराली जलाने के आरोप में रू0 2500 (रूपये दो हजार पाँच सौ मात्र) का जुर्माना लगाया गया। सभी कृषक भाईयों से यह अपील है कि फसल अवशेष को न जलाये खेत मे ही वेस्ट डी-कम्पोजर का प्रयोग कर कार्बनिक खाद बनाएं। ग्रामीणों को चेतावनी दी गई है कि अगर पराली जलाने की घटना को अंजाम दिया गया तो उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। 

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें