Meerut News : रविवार को झमाझम बारिश से मेरठ के अधिकांश हिस्से जलमग्न, कई इलाकों में घरों में घुसा पानी

रविवार को झमाझम बारिश से मेरठ के अधिकांश हिस्से जलमग्न, कई इलाकों में घरों में घुसा पानी
UPT | मेरठ में भारी बारिश के बाद जलभराव में फंसे वाहन।

Aug 11, 2024 22:20

मेरठ में बारिश से कई थानों में भी पानी घुस गया। यहां जलभराव के बीच पुलिसकर्मी काम निपटाते रहे। बारिश में नगर निगम के दावों की पोल खुल गई। भारी जलभराव से कई वाहन बंद हो गए।

Aug 11, 2024 22:20

Short Highlights
  • दोपहर बाद शुरू हुई बारिश ने शहर में मचाई तबाही
  • शहर में हर जगह जलभराव से खराब हुए हालात 
  • कई जगह सड़कों पर पानी भरने से लगा जाम 
Meerut News : रविवार को हुई झमाझम बारिश से मेरठ के अधिकांश  हिस्से जलमग्न हो गए। शहर के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया। तीन घंटे हुए भीषण बारिश से पूरे शहर में त्राहि—त्राहि मच गई। बारिश से मेरठ की हर सड़क जलमग्न हो गई। हालात ये हो गए कि दो पहिया वाहन चालकों और मोहल्ले से निकलने वालों को बारिश के पानी से होकर जाना पड़ा।

हापुड़ रोड, दिल्ली रोड और गढ़ रोड पर भारी जलभराव से लोग हुए परेशान
मेरठ में बारिश से सबसे बुरी स्थिति हापुड़ रोड, दिल्ली रोड, गढ़ रोड, रूडकी रोड और मवाना रोड पर हुई। सड़कों पर पानी होने से सभी जगहों पर लंबा जाम लग गया। मेरठ की कई कालोनियों व पुराने मोहल्लों में पानी भरने से हालात खराब हो गए। सड़कों पर तीन फीट तक जलभराव हो गया।

जलभराव होने से करीब हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम
जलभराव होने से करीब हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। सर्विस लेन में जलभराव से गुजरते समय कई वाहन फंस गए। कई इलाकों में घरों के भीतर पानी घुस गया। आईएमडी ने बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

मेरठ में बारिश से कई थानों में भी पानी घुस गया
मेरठ में बारिश से कई थानों में भी पानी घुस गया। यहां जलभराव के बीच पुलिसकर्मी काम निपटाते रहे। बारिश में नगर निगम के दावों की पोल खुल गई। भारी जलभराव से कई वाहन बंद हो गए। रोडवेज बस स्टैंड पर भी पानी भराव के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण दिल्ली की ओर जाने वाली बसें लेटलतीफी से अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुईं। पानी भरने से वाहन बंद होने से लोग परेशान होते रहे। 
 

Also Read

दो युवतियों ने आपस में शादी के लिए पुलिस से लगाई गुहार, कहा- दो जिस्म एक जान हैं हम

24 Nov 2024 01:13 AM

मेरठ Meerut News : दो युवतियों ने आपस में शादी के लिए पुलिस से लगाई गुहार, कहा- दो जिस्म एक जान हैं हम

मेरठ में शनिवार को दो सहेलियों ने पुलिस अधिकारियों से ऐसी बातें कहीं जिससे सनसनी फैल गई। दोनों सहेलियों ने आपस में शादी करने के लिए... और पढ़ें