Meerut News : पेट्रोल-डीजल में मल्टी हाइड्रो कार्बन मिक्चर मिलाकर गाजियाबाद और नोएडा के पेट्रोल पंप पर कर रहे थे सप्लाई, आठ गिरफ्तार

पेट्रोल-डीजल में मल्टी हाइड्रो कार्बन मिक्चर मिलाकर गाजियाबाद और नोएडा के पेट्रोल पंप पर कर रहे थे सप्लाई, आठ गिरफ्तार
UPT | परतापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त।

Oct 24, 2024 23:05

इस पूरे प्रकरण में अभी ये नहीं पता चल पाया है कि मास्टर माइंड कौन है। मिलावटी पेट्रोल-डीजल किसके माध्यम से नोएडा और गाजियाबाद के पेट्रोल पंपों पर सप्लाई किया जा रहा था। 

Oct 24, 2024 23:05

Short Highlights
  • पुलिस ने अवैध गोदाम से भारी मात्रा में पेट्रोल और डीजल बरामद किया
  • अब तक गोदाम मालिक सहित आठ आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार 
  • मास्टरमाइंड पकड़ से बाहर, पेट्रोल पंप संचालकों की मिलीभगत का अंदेशा
Meerut News : मेरठ के थाना परतापुर पुलिस द्वारा तेल टैंकर चालक से साठगांठ कर धोखाधडी से तेल चोरी कर उसमें मल्टी हाइड्रो कार्बन मिक्चर व थिनर एव लुब्रीकेंट आयल मिलाकर पेट्रोल-डीजल नोएडा और गाजियाबाद के पेट्रोल पंपों पर सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि इनमें पेट्रोल पंप संचालकों की भी मिलीभगत हो सकती है। अवैध तेल डिपो (नकली रिफाइनरी) पकड़ी जाने और मिलावटी पेट्रोल-डीजल की बिक्री करने के आरोप में आठ अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। हालांकि इस पूरे प्रकरण में अभी ये नहीं पता चल पाया है कि मास्टर माइंड कौन है। मिलावटी पेट्रोल-डीजल किसके माध्यम से नोएडा और गाजियाबाद के पेट्रोल पंपों पर सप्लाई किया जा रहा था। 

अवैध तेल डिपो से पुलिस ने 35 हजार लीटर डीजल और करीब 20 हजार लीटर पेट्रोल बरामद
मिली जानकारी के अनुसार थाना परतापुर पुलिस टीम ने तेल डिपो के टैंकरों के चालकों से साठगांठ कर टैंकरों से धोखाधडी से पेट्रोल-डीजल चोरी कर उसमें मल्टी हाइड्रो कार्बन मिक्चर, थिनर व लुब्रीकेंट आयल मिलाकर अपमिश्रित तेल को गाजियाबाद और नोएडा के पेट्रोल पंपों पर सप्लाई किया जा रहा था। इस मामले में अवैध तेल डिपो से पुलिस ने 35 हजार लीटर डीजल और करीब 20 हजार लीटर पेट्रोल बरामद किया था। इस मामले में पेट्रोल-डीजल भंडारण कर बिक्री करने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मनीष गुप्ता पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, आशीष गुप्ता पुत्र अवनीश, अवनीश गुप्ता पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पंकज कुमार पुत्र अशोक कुमार, गजेन्द्र उर्फ गजन पुत्र वासुदेव, प्रकाश पुत्र बालकराम,शिवांक उर्फ शिवम शर्मा उर्फ पिंकू पुत्र शिवकुमार शर्मा और बृज किशोर पुत्र मूलचन्द हैं। 

मौके से तेल मिश्रण का सामान भी बरामद 
पुलिस को मौके से तेल अपमि​श्रण का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से एक टैंकर, नौ पम्पिग सेट, प्लास्टिक पाईप, ड्रीप रॉड, एक जनरेटर बड़ा और दो छोटे जनरेटर बरामद किए हैं। 

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें