सजा पर 5 अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा। अदालत ने सभी नौ आरोपियों को जिसमें मुख्य आरोपी इजलाल और उसकी प्रेमिका शीबा सिरोही शामिल है हिरासत में लेने के निर्देश दिए
Meerut News : गुदड़ी बाजार तिहरा हत्याकांड में इजलाल और शीबा सिरोही समेत नौ लोग दोषी करार
Aug 01, 2024 17:15
Aug 01, 2024 17:15
- अदालत ने सभी को हिरासत में लेने का दिया निर्देश
- अदालत ने सभी आरोपियों को दोषी करार दिया है
- पांच अगस्त को सुनाई जाएगी चर्चित हत्याकांड के आरोपियों को सजा
अदालत के बाहर पुलिस के साथ पीएसी के जवान तैनात
तिहरे हत्याकांड का फैसला आने के चलते अदालत के बाहर पुलिस के साथ पीएसी के जवान तैनात रहे। अदालत के मुख्य गेट पर रस्सा पकड़कर पुलिस कर्मियों ने घेरा बनाया हुआ था। एसओजी टीम लगाई गई थी। सीओ, इंस्पेक्टर गेट पर तैनात रहे।
सभी आरोपियों को जुर्म का दोषी माना
एलआईयू की पूरी टीम और डॉग स्क्वायड तैनात रही। अदालत ने फैसला सुनाते हुए युवती समेत सभी आरोपियों को जुर्म का दोषी माना है। सजा पर 5 अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा। अदालत ने सभी नौ आरोपियों को जिसमें मुख्य आरोपी इजलाल और उसकी प्रेमिका शीबा सिरोही शामिल है हिरासत में लेने के निर्देश दिए हैं।
Also Read
30 Oct 2024 07:18 PM
नोएडा अथॉरिटी द्वारा वेव मेगा सिटी सेंटर की सेक्टर-25ए और सेक्टर-32 की 1,08,421 वर्गमीटर भूमि के निरस्त आवंटन को दोबारा बहाल करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं... और पढ़ें