30 जुलाई, 2024 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र की हॉर्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वॉछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा की जायेगी। शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र के अभिलेखों से मिलान एवं ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किया जाएगा।
सुनहरा अवसर : सभी वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन का एक और मौका
Jul 21, 2024 01:36
Jul 21, 2024 01:36
- अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र 24 जुलाई तक भर सकते हैं फार्म
- सभी वर्गों के छात्रों को मिलेगा छात्रवृत्ति पाने का मौका
- शिक्षण संस्थान द्वारा लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
समय सारिणी वित्तीय वर्ष 2023-24 में
इस क्रम में समय सारिणी वित्तीय वर्ष 2023-24 में यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी एवं एससीईआटी के पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम समयान्तर्गत घोषित न होने एवं पीएफएमएस से समयान्तर्गत रिस्पांस न प्राप्त होने या रिजेक्ट होने के कारण छात्रवृत्ति से वंचित रह गये थे। इस क्रम में ऐसे छात्र ऑनलाईन आवेदन में गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को 24 जुलाई, 2024 तक ठीक करके अपने शिक्षण संस्थान में ऑनलाईन जमा कर सकते हैं।
30 जुलाई, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की हॉर्डकापी
30 जुलाई, 2024 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र की हॉर्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वॉछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा की जायेगी। शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र के अभिलेखों से मिलान एवं ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किया जाएगा। अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाएगा। छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित अल्पसंख्यक वर्ग के समस्त छात्र एवं संस्थान समय सारिणी अनुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
Also Read
27 Dec 2024 09:04 PM
अकेली देखकर जेठ अश्लील हरकतें करता है। उसने जब जेठ की हरकतों का विरोध किया तो जेठ बोला एक महीना तो जेठ का भी होता है। और पढ़ें