पुलिस जवानों द्वारा रक्तदान कर रक्तदान की शुरूआत की। इस स्वैच्छिक रक्दान शिविर में जनपद के पुलिस अधिकारियां/कर्मचारियों द्वारा बढ चढकर 43 यूनिट रक्तदान किया गया।
विश्व रक्तदान दिवस : रक्तदान के लिए आगे आए पुलिसकर्मी, मेडिकल कॉलेज में 200 लोगों ने दिया खून
Jun 15, 2024 01:12
Jun 15, 2024 01:12
- मेरठ में जगह-जगह आयोजित हुए रक्तदान शिविर
- मेरठ के मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर में डॉक्टरों ने दिया रक्त
- रक्तदान कर बोले पुलिसकर्मी जिंदगी बचाने के काम आएगा रक्त
सुबह सात बजे से ही रक्तदान के लिए पहुंचे पुलिसकर्मी
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाईन एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन मेरठ की उपस्थिति में पुलिस लाईन मेरठ में प्रातः 07ः00 बजे से डॉ0 संदीप कुमार गर्ग, डॉ0 मुकेश न्यूट्रिमा ब्लड बैंक अपोजिट मेडिकल कॉलिज गढ रोड मेरठ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ श्रीमान क्षेत्राधिकारी लाइन्स महोदया द्वारा फीता काट कर किया गया और पुलिस जवानों द्वारा रक्तदान कर रक्तदान की शुरूआत की। इस स्वैच्छिक रक्दान शिविर में जनपद के पुलिस अधिकारियां/कर्मचारियों द्वारा बढ चढकर 43 यूनिट रक्तदान किया गया। न्यूट्रिमा ब्लड बैंक के डा0 मुकेश ने बताया कि पुलिस कर्मी के परिवार को ब्लड की आवश्यकता पडने पर उसको बिना ब्लड डोनर के ब्लड उपलब्ध कराया जायेगा। इस शिविर में संस्था के डॉ0 संदीप कुमार गर्ग, डॉ0 स्वेता गर्ग, डा0 अंशुमन शर्मा न्यूट्रिमा ब्लड बैंक सहभागी का सहयोग रहा है। उपरोक्त सम्पूर्ण व्यवस्था श्री हरपाल सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन द्वारा पूर्ण करायी गई।
एलएलआरएम में ब्लड डोनेशन कैंप
विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्त कोष विभाग एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में अमर उजाला के सौजन्य से रक्त कोष विभाग मेडिकल कॉलेज ने कोटपाल हॉस्पिटल एवं मेडिकल कालेज में ब्लड कैम्प लगाए। रक्तदान दिवस के मौके पर रक्तदाताओं एंव समितियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन, ऐडिशनल डायरेक्टर सीमा अग्रवाल, प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरज राज, रक्त कोष प्रभारी डॉ. प्रिया गुप्ता द्वारा किया गया। रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदाता समितियों को सम्मानित किया गया।
2०० यूनिट रक्त प्राप्त हुआ
डॉ. अखिलेश मोहन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब्लड सेटर स्टाफ, एमबीबीएस एंव पीजी छात्रों ने रक्तदान किया। कैम्प में 205 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 2०० यूनिट रक्त प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में रक्त कोष में स्थापित ब्लड ग्रुप और क्रांस मैचिग मशीन immucor का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के अंत में रक्तदान के 20 वर्ष पूर्ण होने पर "स्वैच्छिक रक्तदान "की शपथ भी ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. यशिका, डॉ. उत्कर्ष, डॉ. सौम्या, काउंसलर रश्मी, समस्त रक्त कोष स्टाफ व डीएमएलटी छात्र/छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।
Also Read
21 Dec 2024 09:44 PM
थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने दो घंटे के भीतर गुमशुदा बच्चे को मां से मिलवाया। थाना नौचंदी पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गुम मोबाइल तो तलाशकर उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया। और पढ़ें