Meerut BKU Tractor Tricolor March : किसानों ने किनौनी मिल के गेट पर चढ़ाए ट्रैक्टर, धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता

किसानों ने किनौनी मिल के गेट पर चढ़ाए ट्रैक्टर, धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता
UPT | मेरठ में भाकियू के टैक्टर तिरंगा मार्च के दौरान किनौनी शुगर मिल परिसर में धरना देते किसान।

Jan 27, 2025 17:26

किसान मिल गेट खोलने की मांग करने लगे। जिस पर मिल सुरक्षा कर्मियों ने गेट खोलने में असमर्थता जताई। जिस पर किसान उग्र हो गए और मिल के गेट दस मिनट में गेट खोलकर किसान को अंदर बुलाने की मांग की।

Jan 27, 2025 17:26

Short Highlights
  • जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व किसानों के साथ पहुंचे  शुगर मिल  
  • 20 करोड़ तत्काल 100 करोड़ का भुगतान एक माह में करने का आश्वासन 
  • शुगर मिल गन्ना विकास नीति निर्धारित 20-40 प्रतिशत सब्सिडी देने को तैयार 
Meerut BKU Tractor Tricolor March : भारतीय किसान यूनियन के आहवान पर 26 जनवरी को भाकियू के ट्रैक्टर तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया। ​जिसमें भाकियू मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर किनौनी शुगर मिल का घेराव किया। किसानों और ट्रैक्टर की भीड़ देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

दो थानों के थाना राेहटा एवं जानी थानाअध्यक्ष मय फोर्स मौजूद
दो थानों के थाना राेहटा एवं जानी थानाअध्यक्ष मय फोर्स मौजूद रहे। किसानों ने मिल गेट पर पहुंचते ही ट्रैक्टर मिल गेट पर लगा दिए। किसान मिल गेट खोलने की मांग करने लगे। जिस पर मिल सुरक्षा कर्मियों ने गेट खोलने में असमर्थता जताई। जिस पर किसान उग्र हो गए और मिल के गेट दस मिनट में गेट खोलकर किसान को अंदर बुलाने की मांग की।

गेट स्वयं तोड़ने की चेतावनी
मांग पूरी नहीं होने पर गेट स्वयं तोड़ने की चेतावनी दे दी। जिस पर पुलिस बीच में पहुंच गई और मिल प्रशासन से बात करके गेट खुलवाने का आश्वासन दिया। चेतावनी के बाद मिल प्रशासन ने दवाब में आकर तुरंत गेट खोल दिए। किसान अपने टैक्टर लेकर मिल में घुस गए। किसानों ने किनौनी शुगर मिल परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद मिल परिसर में ही रामफल शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत शुरू कर दी। पंचायत का संचालन हर्ष चहल ने किया।

पंचायत को संबोधित करते हुए
इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने पंचायत को संबोधित करते हुए मिल प्रबंधन को चेतवानी कि आज हमारा ट्रैक्टर तिरंगा मार्च था। सम्मानपूर्वक हमे ठोस समाधान दिया जाए। अन्यथा हम तीन बजे कलेक्ट्रेट कूंच कर देगे। जिस पर उप जिलाधिकारी सदर कमल किशोर जी एवं अन्य अधिकारी पहुंच गए। इस दौरान किनौनी शुगर मिल के यूनिट हेड केपी सिंह किसानों के बीच पहुंचे। सभी अधिकारियों ने किसानों से वार्ता की।

होली तक 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने का वायदा
उप जिलाधिकारी सदर कमल किशोर, पुलिस उपाधीक्षक सरधना संजय जायसवाल के नेतृत्व में 20 करोड़ तत्काल और होली तक 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने का वायदा किया गया। गन्ना विकास नीति रूपरेखा निर्धारित करके उसकी घोषणा की गई। जिसमें कीटनाशक पर 20-40 प्रतिशत सब्सिडी 50-70 रुपए क्विंटल नए बीज पर अनुदान 20 रुपए भाड़ा देने एक आश्वासन दिया गया।

आंदोलन स्थगित कर दिया
जिस पर किसानों ने वायदा पूरा करने का आहवान करके आंदोलन स्थगित कर दिया। ट्रैक्टर तिरंगा मार्च सरधना तहसील, ब्लॉक दौराला, खरखौदा और राजपुरा में आयोजित हुए। जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टर मौजूद रहे। मवाना तहसील में सैकड़ों ट्रैक्टर पर किसान तहसील पहुंचे। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि हम शांतिपूर्वक गन्ना मूल्य एवं अपनी अन्य समस्या सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं। 

इस दौरान शामिल रहे
इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, हर्ष चहल, मेजर चिंदोड़ी, पप्पू, भोपाल, यतेंद्र सरपंच, राहुल टिमकिया, लोकेश, रमेश, पवित्र त्यागी, मोनू, बबलू , विनोद, नरेश मवाना, सुनील, अनूप यादव , प्रिंस, उम्मीद वीरेश आदि शामिल रहे।
 

Also Read

बडौत मेंं जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान हादसे का सीएम योगी ने ​लिया संज्ञान, जयंत चाैधरी पहुंचे घटनास्थल

28 Jan 2025 09:43 PM

बागपत Baghpat Jain Nirvana Mahotsav Incident : बडौत मेंं जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान हादसे का सीएम योगी ने ​लिया संज्ञान, जयंत चाैधरी पहुंचे घटनास्थल

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स में लिखा है कि बागपत में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जनहानि अत्यंत दुखद हैं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। और पढ़ें