Meerut CCSU News : सीसीएसयू में स्नातक कक्षा में एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन, जानिए किस जिले में कितनी सीटें

सीसीएसयू में स्नातक कक्षा में एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन, जानिए किस जिले में कितनी सीटें
UPT | मेरठ सीसीएसयू में स्नातक पाठयक्रम में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू।

Apr 28, 2024 11:08

पोर्टल के माध्यम से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में नए सत्र 2024-25 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन...

Apr 28, 2024 11:08

Short Highlights
  • 12 वीं पास छात्र-छात्राएं नए सत्र में ले सकेंगे एडमिशन
  • सीसीएसयू की वेबसाइट पर जाकर कराना होगा रजिस्ट्रेशन
  • सीसीएसयू में नए सत्र में एडमिशन के लिए अपनाएं ये प्रक्रिया
Chaudhary Charan Singh University : चौधरी चरण सिंह विवि में 12 वीं पास छात्र—छात्राओं के लिए नए सत्र में एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नए सत्र 2024-25 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन सीसीएसयू की वेबसाइट पर करना होगा। 

सीबीएसई और आइएससी बोर्ड का परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं
हालांकि अभी सीबीएसई और आइएससी बोर्ड का परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है। सीबीएसई और आईएससी बोर्ड का परीक्षा परिणाम 10 मई तक आने की संभावना है। विश्वविद्यालय परिसर और कालेजों में पंजीकरण के लिए इस वर्ष अलग-अलग पोर्टल बनाए गए हैं। इन पोर्टल के माध्यम से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में नए सत्र 2024-25 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन आज रविवार 28 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। सीसीएसयू ने रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल सक्रिय कर दिया है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विश्वविद्यालय की वेबसाइट
सीसीएसयू परिसर और सीसीएसयू से संबद्ध कालेजों में संचालित सभी स्नातक और स्नातक स्तरीय सर्टिफिकेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर करा सकते हैं। विश्वविद्यालय वेबसाइट पर एडमिशन 2024-25 लिंक दिया गया है। जिस पर क्लिक करने के बाद परिसर और कालेजों में रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग लिंक खुलेगा।

एक ही रजिस्ट्रेशन शुल्क पर परिसर व कालेजों के पंजीकरण
विश्वविद्यालय ने रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था परिसर व कालेजों के लिए अलग-अलग जरूर है लेकिन स्टूडेंट एक ही पंजीकरण शुल्क में दोनों पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। जिस पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन कराएंगे वहां बनी यूजर आइडी और पासवर्ड ही दूसरे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।

कालेजों में पोर्टल पर अधिकतम तीन-तीन पाठ्यक्रमों
स्टूडेंट सीसीएसयू परिसर व कालेजों में पोर्टल पर अधिकतम तीन-तीन पाठ्यक्रमों व कालेज या विभाग का चयन कर सकते हैं। यानी स्टूडेंट तीन कालेज में तीन पाठ्यक्रम या तीन विभाग में तीन पाठ्यक्रम में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

जिलों में पाठ्यक्रमवार सीटें
जिला--------- ----बीए------- बीकाम--------- गणित------ बायोलाजी------ सांख्यिकी--------- कृषि
मेरठ - ---------12,380 --- 5,630 -------- 5,420 ------- 2,160 --------- 210 ----------- 1,020
गाजियाबाद -- 12,224 --- 5,840 ---------- 890 ------- 1,650 ----------- 40 --------------- 00
नोएडा--------- 11,954 --- 5,060 ------- 1,020 ---------- 840 ----------- 00 -------------- 120
बागपत -------- 9,930 --- 9,434 ---------- 960 ------- 1,740 ---------- 135 -------------- 180
बुलंदशहर ----13,134 ---- 5,600 ------- 2,020 -------- 1,920 ---------- 140 -------------- 240
हापुड़ -------- 12,114 ---- 5,000 ------- 1,200 -------- 1,620 ------------ 00 -------------- 240
 

Also Read

पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे इमरान मसूद को लोगों ने घेरा, कहा- कांग्रेस से हो तो आप क्या दोगे

17 Sep 2024 01:10 AM

मेरठ मेरठ हादसा : पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे इमरान मसूद को लोगों ने घेरा, कहा- कांग्रेस से हो तो आप क्या दोगे

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ज़ाकिर कॉलोनी में पीड़ितों के परिजनों से मिलकर दुख जताया। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों... और पढ़ें