Meerut News : संभल हरिहर मंदिर में जलाभिषेक को जाते शिवसेना के प्रदेश महासचिव नजरबंद

संभल हरिहर मंदिर में जलाभिषेक को जाते शिवसेना के प्रदेश महासचिव नजरबंद
UPT | संभल हरिहर मंदिर जाने से पहले मेरठ में हाउस अरेस्ट किए गए शिवसेना नेता धर्मेंद्र तोमर।

Nov 29, 2024 12:39

शिवसेना पिछले 30 वर्षों से संभल में हरिहर मंदिर की मुक्ति के लिए आंदोलन चला रही है। मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के अन्य जनपदों से शिव सैनिक जलाभिषेक के लिए संभल कूच करने वाले थे

Nov 29, 2024 12:39

Short Highlights
  • मेरठ पुलिस ने फूल बाग कालोनी स्थित निवास पर किया नजरबंद
  • शिव सैनिकों की पुलिस प्रशासन से तीखी झड़प
  • सभी जनपदों में शिवसेना के नेताओं को किया नजरबंद  
Meerut News : मेरठ में शिवसेना के प्रदेश महासचिव और पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेंद्र तोमर को उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है। धर्मेद्र तोमर संभल हरिहर मंदिर में जलाभिषेक को जाने की तैयारी कर रहे थे। आज 29 नवंबर को संभल जाकर हरिहर मंदिर में जलाभिषेक करने का प्रदेश महासचिन ने ऐलान किया था।

देर रात धर्मेंद्र तोमर को मेरठ पुलिस ने नजरबंद कर दिया
उससे पहले ही देर रात धर्मेंद्र तोमर को मेरठ पुलिस ने नजरबंद कर दिया। थाना नौचंदी पुलिस और सीओ सिविल लाइन ने फूल बाग कालोनी स्थित निवास पर शिवसेना नेता को नजरबंद किया है। इसकी जानकारी शिव सैनिकों को लगी तो शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में शिवसेना नेता धर्मेंद्र तोमर के निवास पर पहुंच गए और पुलिस प्रशासन से विरोध प्रकट किया। शिवसेना नेता धर्मेंद्र तोमर व शिव सैनिकों की पुलिस प्रशासन अधिकारियों से तीखी झड़प हुई। 

शिवसेना तीस साल से चला रही अभियान 
शिवसेना नेता धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि शिवसेना पिछले 30 वर्षों से संभल में हरिहर मंदिर की मुक्ति के लिए आंदोलन चला रही है। इसी कड़ी में मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के अन्य जनपदों से शिव सैनिक जलाभिषेक के लिए संभल कूच करने वाले थे। लेकिन सभी जनपदों में शिव सैनिकों को स्थानीय पुलिस द्वारा नजरबंद कर दिया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव अवधेश शर्मा, जिला प्रमुख संदीप गर्ग, महानगर प्रमुख मोहित त्यागी, अवनीश आर्य, कमल प्रजापति, रजत सिंह आदि दर्जनों शिव सैनिक शामिल रहे।
 

Also Read

यूपी के दिग्गज खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा, जयपुर की टीम को दी मात

29 Nov 2024 03:21 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा में Pro Kabaddi League Season 11 : यूपी के दिग्गज खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा, जयपुर की टीम को दी मात

मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले पांच मिनट में स्कोर 5-5 से बराबर था। अर्जुन देशवाल के बोनस प्वाइंट और लगातार प्वाइंट्स की बदौलत यूपी ने पहले हाफ में 15-8 की बढ़त हासिल कर ली। और पढ़ें