Meerut News : शादी के सीजन में मेरठ की सड़क पर ना लगे जाम, एसपी ट्रैफिक और मंडप संचालकों ने बनाई रणनीति

शादी के सीजन में मेरठ की सड़क पर ना लगे जाम, एसपी ट्रैफिक और मंडप संचालकों ने बनाई रणनीति
UPT | मेरठ एसपी ट्रैफिक के साथ बैठक करते मेरठ मंडप एसोसिएशन के पदाधिकारी।

Nov 11, 2024 16:57

रात्रि 10:00 बजे के बाद तक चढ़त चढ़ती रहती हैं और इस समय नो एंट्री खोली जाती है भारी वाहन शहर की सीमा में प्रवेश करते हैं। सड़कों पर आमने-सामने चढ़त व ट्रक आ जाते हैं जो संपूर्ण जाम को परिणाम देते हैं ।

Nov 11, 2024 16:57

Short Highlights
  • मंडप संचालक बोले सड़कों पर जाम का कारण बराती और आतिशबाजी
  • मंडल संचालकों ने शादी के दौरान सड़क पर जाम के चार कारण बताए
  • शहर में भारी वाहनों के नो एंट्री का समय 12 बजे तक करने का सुझाव
Meerut News : आज पुलिस लाइन स्थित पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र मिश्रा द्वारा मंडप स्वामियों के साथ शादी के साय के दौरान सड़कों पर जाम से मुक्ति पाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल ने कहा कि शादी के साय के दौरान सड़क पर जाम लगने के चार मुख्य कारण होते हैं। 

चार कारणों से शहर में शादी ब्याह के समय लगात है जाम
1.
आजकल चढ़त कच्चे में ना चलकर काली रोड पर चलती है तथा उसके साथ चलने वाली लाइट, जिसमें पहिए लगे होते हैं, जिस कारण सड़क पर यातायात बाधित होता है।
2. सड़क पर बारातियों द्वारा की जाने वाली आतिशबाजी, सड़क के बीचों-बीच स्काई शॉट रखकर सौ से डेढ़ सौ पटाखे के शॉट छोड़े जाते हैं। जिस कारण बहुत देर तक यातायात बाधित रहता है और साथ ही स्काई शॉट का डिब्बा अगर गलत दिशा में चलने लगे तो आग लगने का खतरा लगातार बना रहता है।
3. मंडप में देर रात तक बजने वाले डीजे से लोग देर तक परिसर में रुकते हैं जिस कारण अवस्था फैलती है और जाम लगने का कारण बनती है।
4. रात्रि 10:00 बजे के बाद तक चढ़त चढ़ती रहती हैं और इस समय नो एंट्री खोली जाती है भारी वाहन शहर की सीमा में प्रवेश करते हैं। सड़कों पर आमने-सामने चढ़त व ट्रक आ जाते हैं जो संपूर्ण जाम को परिणाम देते हैं ।

शहर में नो एंट्री रात 12 बजे तक करने की मांग 
मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने नो एंट्री रात्रि 10:00 बजे के स्थान पर रात्रि 12:00 बजे तक करने का सुझाव दिया और यह नो एंट्री 12 नवंबर से लेकर 14 दिसंबर तक किए जाने का अनुरोध किया ताकि शहर में जाम ना रहे।

वर वधू के परिजनों को अव्यवस्था होने पर दोषी माना जाए 
उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण द्वारा वर वधू के माता-पिता को किसी भी अव्यवस्था होने पर दोषी ठहराए जाने पर दोषी माने जाने पर जोर दिया गया। शादी विवाह के कार्यक्रम के आयोजनकर्ता  अथवा वर/वधू पक्ष के माता-पिता होते हैं उन्हीं की जिम्मेदारी तय की जाए की रात्रि में डीजे समय पर बंद हो। सड़कों पर पटाखे ना चलाए जाए, चढ़त कच्चे में चलाई जाए।

मंडप स्वामी अपने गार्ड को प्रशिक्षण दें 
पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र मिश्रा ने कहा की सभी मंडप स्वामी अपने गार्ड को प्रशिक्षण दें कि वह मंडप के बाहर गाड़ी व्यवस्थित तरीके से लगाए, मंडप परिसर के मुख्य द्वार तथा दूर तक कैमरे लगे हो ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पर दोषी व्यक्ति को सजा दी जा सके।

बैठक में ये रहे मौजूद
इस मौके पर मेरठ मंडप संगठन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीकृष्णा, सतीश मांगा ,अपार मेहरा, विपुल त्यागी, बृजभूषण गर्ग सहित बड़ी संख्या में मंडप स्वामी मौजूद रहे।
 

Also Read

शारीरिक और आर्थिक परेशानी से जूझते हुए नहीं मानी हार, पेरिस में लहराया था  तिरंगा

2 Jan 2025 09:51 PM

मेरठ अर्जुन अवार्डी प्रीति पाल की कहानी : शारीरिक और आर्थिक परेशानी से जूझते हुए नहीं मानी हार, पेरिस में लहराया था तिरंगा

पश्चिम यूपी की दो होनहार बेटियों को अर्जुन अवार्ड मिलने पर उनके घर बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है। और पढ़ें