Ghaziabad News : आवारा कुत्तों को सोसाइटी में बेरहमी से पीटा, सोसायटी की आरडब्ल्यूए पर मुकदमा

आवारा कुत्तों को सोसाइटी में बेरहमी से पीटा, सोसायटी की आरडब्ल्यूए पर मुकदमा
UPT | KDP Grand Savana

Apr 05, 2024 19:32

गाजियाबाद में कुत्तों को पीटने पर एक सोसायटी की आरडब्ल्यूए समेत 6 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Apr 05, 2024 19:32

Ghaziabad News: गाजियाबाद में कुत्तों को पीटने पर एक सोसायटी की आरडब्ल्यूए समेत 6 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी की आरडब्ल्यूए और वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड पर हुआ है। मुकदमे में सोची समझी साजिश के अंतर्गत कुत्तों को पीटने का आरोप लगाया गया है। इस घटना की एक वीडियो भी पुलिस को दी गई है। 

यह है पूरा मामला
राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसाइटी में बेजुबान पशुओं के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। आरोप है कि सोसाइटी परिसर में कुछ आवारा कुत्तों को बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। पशु प्रेमी की शिकायत पर पुलिस ने आरडब्ल्यूए और निजी एजेंसी के अलावा 4 सुरक्षा गार्ड के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। नंदग्राम थानांतर्गत राजनगर एक्सटेंशन में केडीपी ग्रैंड सवाना सोसाइटी हवहां काफी संख्या में परिवार रहते हैं। रीटा मिश्रा निवासी 804 माया मार्बल नंदग्राम ने पुलिस से शिकायत की है जिसमें रीटा का आरोप है कि सोसायटी परिसर में कुछ आवारा कुत्तों को बेरहमी से पीटा गया। जबकि कुछ कुत्तों को मारकर बोरे में बंद कर फेंक दिया गया। 

सोसायटी की आरडब्ल्यूए पर मुकदमा
यह घटना 3 अप्रैल की शाम 5 बजे की है। घटना की वीडियो भी सामने आई है। मारपीट के कारण कुछ कुत्ते जख्मी हो गए हैं। रीटा मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरडब्ल्यूए, क्लीन एंड सिक्योर एजेंसी, मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के अलावा सुरक्षा गार्ड एस.के. सिंह, समरेंद्र, सौरभ व बिजेंद्र के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम-1960 की धारा-3 व 11 के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि यह घटना सोची समझी साजिश का परिणाम है। सोसाइटी परिसर के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर भी ठोस साक्ष्य मिले है। पीएफए कार्यकर्ता सुरभी रावत ने बताया कि पहले भी केडीपी सोसायटी की आरडब्ल्यूए को पहले भी जुर्माना करके छोड़ दिया गया था।

Also Read

दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

23 Nov 2024 11:40 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : दिल्ली संत महामंडल समारोह में संतों का ऐलान, सनातन बोर्ड गठन के लिए चलाएंगे विशेष अभियान

संगठन लोगों  में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था।  और पढ़ें