Meerut News : मेरठ में बांग्लादेश के खिलाफ हिंदुओं का जोरदार प्रदर्शन, भाजपा और हिंदू संगठन शामिल

मेरठ में बांग्लादेश के खिलाफ हिंदुओं का जोरदार प्रदर्शन, भाजपा और हिंदू संगठन शामिल
UPT | बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मेरठ कमिश्नरी में विरोध-प्रदर्शन करते हिंदू संगठन।

Dec 07, 2024 13:27

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में आईएमए मेरठ द्वारा कमिश्नरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया है।

Dec 07, 2024 13:27

Short Highlights
  • सांसद अरूण गोविल टैक्टर चलाकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों के बीच 
  • पूरे जिले से मेरठ कमिश्नरी पहुंचे हिंदू संगठनों के लोग 
  • प्रदर्शन को लेकर पुलिस शहर में पुलिस अलर्ट मोड पर 
Meerut News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज मेरठ में सर्व हिंदू समाज के बैनर तले जोरदार धरना-प्रदर्शन जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन में हिंदुओं के अलावा भाजपा भी शामिल है। बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर कमिश्नरी पहुंचे हैं। मेरठ  हापुड लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल भी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए टैक्टर चलाकर कमिश्नरी पहुंचे हैं।

पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पार्क पर पहुंच रहे हैं
शहर के विभिन्न स्थानों पर एकत्र होकर लोग पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पार्क पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान लोगों के हाथ में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखे बैनर और तख्ती है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से भारत में लोगों के बीच आक्रोश है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ ही आज मेरठ में हिंदू समाज विराट धरना-प्रदर्शन कर रहा है। सनातन धर्म सभा के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शन में हिंदू संगठनों के साथ भाजपा, व्यापारिक और धार्मिक संगठन भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Meerut News : मेरठ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शातिर गोकश घायल

सबसे बड़ा पैदल मार्च इस्कॉन के नेतृत्व में
शहर में बुढ़ाना गेट से सबसे बड़ा पैदल मार्च इस्कॉन के नेतृत्व में निकाला जा रहा है। इस पैदल मार्च में इस्कॉन सहित शहर के व्यापारी, समाजसेवी, हिंदू संगठन और राजनैतिक दलों से जुड़े लोग पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी की तरफ कूच कर गए हैं। भाटवाड़ा दुर्गा मंदिर समिति अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि बुढ़ाना गेट से यात्रा निकाली जाएगी। 

राष्ट्रीय सिख संगत ने रजबन से पैदल मार्च शुरू किया
राष्ट्रीय सिख संगत के पदाधिकारियों ने रजबन से पैदल मार्च शुरू किया है। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि व्यापारी कचहरी स्थित हनुमान मंदिर से पैदल धरना स्थल पर पहुंचेंगे। विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठन बच्चा पार्क, ईव्ज चौराहा, बेगमपुल, छिप्पी टैंक, पीएल शर्मा रोड से चलकर कमिश्नरी पार्क पहुंच रहे हैं। 

आईएमए ने किया विरोध प्रदर्शन 
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में आईएमए मेरठ द्वारा कमिश्नरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया है। आईएमए हॉल में चिकित्सक एकत्र हुए और वहां से वरिष्ठ चिकित्सक पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पहुंचे हैं। कमिश्नरी चौक पर चिकित्सक ज्ञापन दिया। आईएमए के धरने में मेडिकल आर्गेनाइजेशन, फिजियोथैरेपी एसोसिएशन, डेंटल एसोसिएशन, होम्योपैथी एसोसिएशन, आयुर्वेद महासभा से जुड़े चिकित्सक शामिल हैं।
 

Also Read

मशहूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

27 Dec 2024 03:47 PM

मेरठ शंकर महादेवन ने की दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की तारीफ : मशहूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड के पार्श्व गायक शंकर महादेवन ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की सराहना करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने यूपी सरकार का धन्यवाद किया और सड़क की गुणवत्ता को अद्भुत बताया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। और पढ़ें