प्रदेश की चीनी मिलों की चिमनी से धुंआ निकलना शुरू हो गया है। जिससे किसानों में खुशी है। पश्चिम उत्तर प्रदेश की करीब 30 प्रतिशत चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू हो चुका है।
Meerut News : प्रदेश की चीनी मिलों ने गन्ना इण्डेंट जारी करते हुए शुरू की गन्ने की खरीद
Nov 02, 2024 09:51
Nov 02, 2024 09:51
- मुजफ्फरनगर, बागपत सम्भल और हरदोई की मिल में पेराई कार्य शुरू
- वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 का भी चीनी मिलों ने शुरू किया गन्ना मूल्य भुगतान
- समय से चीनी मिलों के संचालन से रबी फसलों की बुवाई के खाली होगा खेत
इन चीनी मिलों ने जारी किया इण्डेंट
प्रदेश में जिला-सहारनपुर की देवबन्द, गागनौली,बिडवी, मुजफ्फरनगर की टिकौला,बुढ़ाना, खतौली, मंसूरपुर, मोरना, खाईखेड़ी, रोहानाकला, शामली की थानाभवन, मेरठ की दौराला, नंगलामल, मवाना, सकौतीटांडा, किनौनी, बुलन्दशहर की साबितगढ़, औरंगाबाद(अनामिका), गाजियाबाद की मोदीनगर, हापुड़ की सिम्भावली, बागपत की मलकपुर, बागपत, रमाला, मुरादाबाद की बिलारी, अमरोहा की चन्दनपुर, बिजनौर की बरकातपुर, चांगीपुर, स्योहारा, बुन्दकी,बिलाई, बिजनौर,अफजलगढ़, सम्भल की मझावली,बरेली की फरीदपुर, बहेड़ी, शाहजहांपुर की रोजा, निगोहींतथालखीमपुर-खीरी की अजबापुर, ऐरा, कुम्भी, गुलरिया, सीतापुर की हरगांव एवं हरदोई की हरियावां, लोनी, रूपापुर की चीनी मिलों ने इण्डेन्ट जारी कर गन्ना खरीद शुरू कर दी है।
अन्य चीनी मिलें भी पेराई कार्य हेतु लगातार इण्डेन्ट जारी कर रही
प्रदेश की अन्य चीनी मिलें भी पेराई कार्य हेतु लगातार इण्डेन्ट जारी कर रही हैं। गन्ने के आवक बढ़ने के दृष्टिगत प्रदेश की सात चीनी मिलें मुजफ्फरनगर जिले की खतौली, टिकौला, बागपत जिले की मलकपुर, सम्भल जिले की मझावली,लखीमपुर-खीरी जिले की अजबापुर व ऐरा तथा हरदोई जिले की हरियावां मिल ने पेराई कार्य भी प्रारम्भ कर दिया है। खीरी जिले की चीनी मिल अजबापुर एवं हरदोई जिले की चीनी मिल हरियावां ने वर्तमान पेराई सत्र का देय गन्ना मूल्य का भुगतान भी शुरू कर दिया है।
रबी फसल की बुवाई कर सकेंगे
पेराई कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने से गन्ना किसान अपना पेड़ी गन्ना,चीनी मिलों को आपूर्ति कर खाली खेत में रबी फसल की बुवाई कर सकेंगे। साथ ही गन्ने की शीघ्र आपूर्ति होने से किसानों को गन्ना मूल्य शीघ्र प्राप्त होगा। जिससे रबी की बुवाई के व्यय में मदद मिलेगी। समय से पूर्व चीनी मिलों के संचालन से गन्ना किसानों में हर्ष है। समय से चीनी मिलों का संचालन कराने के लिये गन्ना किसानों ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।
Also Read
2 Nov 2024 10:46 AM
भारी भीड़ जुटी तो सभी व्यवस्थाएं धड़ाम हो गईं। लोगों ने लखनऊ और आगरा जाने के लिए पहले से टिकट बुक कराई थी। लेकिन यात्रियों की भीड़ के कारण बस में खड़े होकर लोगों को जाना पड़ा। और पढ़ें