Meerut News : चाहे कोबरा डसे या जहरीला सांप क्रेट काटे, मेडिकल कालेज में सर्पदंश का होता है बेहतर इलाज

चाहे कोबरा डसे या जहरीला सांप क्रेट काटे, मेडिकल कालेज में सर्पदंश का होता है बेहतर इलाज
Uttar Pradesh times | मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में भर्ती मरीज

Jan 04, 2024 15:42

मेरठ के ग्रामीण इलाकों में जहरीले सांपों का आतंक है। लेकिन मेरठ मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग में सांप के काटे का ऐसा इलाज किया जाता है कि आसपास के इलाकों के लोग तो यहां पर ठीक होने के लिए आते ही हैं। गाजियाबाद, हापुड़ से भी लोग सर्पदंश का इलाज कराने मेरठ मेडिकल कालेज आते हैं।

Jan 04, 2024 15:42

Short Highlights
  • वर्ष 2023 में 65 लोगों को कोबरा, क्रेट और वाइपर जैसे जहरीले सांपों ने डसा
  • जिनका इलाज मे​रठ के मेडिकल कालेज में हुआ और सभी की जान बचाई गई
Meerut (केपी त्रिपाठी) : मेरठ और आसपास के जिलों के ग्रामीण इलाकों में कोबरा, क्रेट जैसे जहरीले सांपों का आतंक है। ग्रामीण इलाकों में कोबरा और क्रेट जैसे जहरीले सांप निकलते रहते हैं और खेत में काम करने वाले ग्रामीणों को डस लेते हैं। वर्ष 2023 में 65 लोगों को कोबरा, क्रेट और वाइपर जैसे जहरीले सांपों ने डसा। जिनका इलाज मे​रठ के मेडिकल कालेज में हुआ और सभी की जान ​मेडिसिन विभाग में इलाज के दौरान बचाई गई। 

गाजियाबाद से मेरठ रेफर किया
मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया कि मेडिसिन विभाग मेडिकल कालेज मेरठ में गत वर्ष 2023 में 65 सर्पदंश के मरीजों का इलाज सफलतापूर्वक किया गया। इनमें सर्पदंश के कई मरीज गंभीर अवस्था में भर्ती हुए थे। हाल ही में गाजियाबाद के मरीज अफ़रोज़ को वाइपर जाति के जहरीले सर्प ने काट लिया था। जिसको गाजियाबाद से मेरठ मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। मरीज के शरीर के कई हिस्सों से खून बह रहा था और वह बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था। सर्पदंश के मरीज का इलाज प्रोफेसर डॉक्टर आभा गुप्ता और डॉक्टर सूर्य किरण कार्तिकेय मलिक की यूनिट के अन्तर्गत किया गया। इलाज के बाद मरीज सफलतापूर्वक ठीक कर घर भेजा गया। 

हापुड़ से आए और ठीक होकर घर गए
इसी तरह से हापुड़ के एक मरीज इंदु को क्रेट जाति के जहरीली सांप ने डस लिया था। जिसको मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया। जिसको सांस की गंभीर समस्या के चलते वेंटीलेटर पर रखकर कई दिनों तक इलाज किया गया। उपचार के उपरांत इंदु ठीक हुआ और उसको घर भेजा गया। मेरठ निवासी एक युवक अर्जुन को कोबरा ने काटा था। जिसको सर्पदंश के कारण प्रोफेसर डॉक्टर श्वेता शर्मा और डॉक्टर विवेक ऋषि की यूनिट में अत्यंत गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया था। इस मरीज का इलाज भी मेरठ के मेडिकल कालेज में सफलतापूर्वक किया गया। 

सर्पदंश की बढ़ रही घटनाएं
मेरठ और आसपास के जिलों में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ रही हैं। मे​रठ मेडिकल कालेज में आए दिन सर्पदंश के मरीज भर्ती होते हैं। डाक्टर वीडी पांडे के मुताबिक सर्पदंश के आने वाले अधिकांश मरीजों की हालात काफी नाजुक होती है। सर्पदंश के मरीजों को मेडिसिन विभाग के गहन चिकित्सीय कक्ष में रखकर उपचार किया जाता है। जिससे उनकी जान बचती है। उन्होंने बताया कि अगर सर्पदंश के मरीज को तुरंत मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जाए तो समय रहते इलाज मिल सकेगा और मरीज की जान बचाई जा सकेगी।

Also Read

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आज ​अंतिम दिन, एसएसपी पहुंचे कथा स्थल

21 Dec 2024 09:43 AM

मेरठ Meerut News : पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आज ​अंतिम दिन, एसएसपी पहुंचे कथा स्थल

हर दिन जहां डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे थे वहीं शुक्रवार को श्रद्धालुओं की संख्या दो लाख पहुंच गई थी। बताया गया कि व्यवस्था बनाने में काफी दिक्कत आई। और पढ़ें