Meerut-Lucknow Vande Bharat Express : मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में आज करें फ्री में सफर, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस में आज करें फ्री में सफर, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
UPT | Meerut-Lucknow Vande Bharat Express

Aug 31, 2024 22:22

आज शनिवार को पहले दिन मेरठ-लखनऊ के बीच यात्रियों को फ्री यात्रा कराई जाएगी। रविवार से 22491 लखनऊ-मेरठ और सोमवार से 22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जाएगा।

Aug 31, 2024 22:22

Short Highlights
  • मेरठ, मुरादाबाद, बरेली रेलवे स्टेशन पर लाइव प्रसारण 
  • पहले दिन ट्रेन में यात्रियों को मुफ्त में कराया जाएगा सफर 
  • वंदे भारत एक्सप्रेस 560 किमी दूरी सात घंटे में तय करेगी 
Meerut-Lucknow Vande Bharat Express : पीएम मोदी आज कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसका लाइव प्रसारण मेरठ, मुरादाबाद और बरेली जंक्शन पर किया जाएगा। पहले दिन ट्रेन में यात्रियों को फ्री यात्रा कराई जाएगी। 

मेरठ-लखनऊ के बीच यात्रियों को फ्री यात्रा कराई जाएगी
रेलवे ने 22490/22491 मेरठ-लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस की किराया सूची जारी की है। आज शनिवार को पहले दिन मेरठ-लखनऊ के बीच यात्रियों को फ्री यात्रा कराई जाएगी। रविवार से 22491 लखनऊ-मेरठ और सोमवार से 22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जाएगा। शुक्रवार को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन अपडेट होने के बाद टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है।

लाइव प्रसारण सभी स्टेशनों से किया जाएगा
पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसका लाइव प्रसारण सभी स्टेशनों से किया जाएगा। ट्रेन का ठहराव मेरठ-लखनऊ के बीच सिर्फ मुरादाबाद और बरेली जंक्शन पर ही होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस 560 किमी दूरी सात घंटे 10 मिनट में तय करेगी। 

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत की टिकट बुकिंग शुरू 
देहरादून-लखनऊ के मुकाबले मेरठ-लखनऊ वंदे भारत की औसत स्पीड 15-20 किमी प्रति घंटा ज्यादा होगी। शुक्रवार को बुकिंग शुरू होने के बाद पांच सितंबर के बाद की तारीखों में तेजी से सीटें बुक हो रही हैं।
मेरठ जंक्शन पर ट्रेन के स्वागत की तैयारियों के मद्देनजर डीआरएम स्तर से निर्देश जारी किए गए हैं। मेरठ-

लखनऊ वंदे भारत की समय सारणी
  • 22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत मेरठ से सुबह 6:35 बजे चलने के बाद 8:35 बजे मुरादाबाद, 9:56 बजे बरेली आएगी और दोपहर 1:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
  • 22491 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2:45 बजे लखनऊ से चलने के बाद शाम 6:02 बजे बरेली आएगी। यहां से शाम 7:32 बजे मुरादाबाद और रात 10 बजे मेरठ पहुंचेगी।
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत किराया 
मेरठ-लखनऊ

चेयरकार -1300 रुपये
एक्जीक्यूटिव- 2365 रुपये 

बरेली-लखनऊ
चेयरकार -740 रुपये 
एक्जीक्यूटिव-1430 रुपये 

बरेली-मुरादाबाद
चेयरकार-495 रुपये 
एक्जीक्यूटिव-930 रुपये 

बरेली-मेरठ
चेयरकार-945 रुपये 
एक्जीक्यूटिव-1615 रुपये 

Also Read

73वें ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में यूपी पुलिस टीम को मिला दूसरा स्थान

19 Sep 2024 03:54 PM

मेरठ बदलता उत्तर प्रदेश : 73वें ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में यूपी पुलिस टीम को मिला दूसरा स्थान

ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में 27 राज्यों की पुलिस टीमों ने प्रतिभाग किया था। ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में जीतने वाले खिलाड़ी वर्ल्ड पुलिस में खेलेंगे। और पढ़ें