कुछ घंटे बाद सतीश को कॉल की तो मोबाइल बंद था। जबकि ट्रक की लोकेशन फिर भी पहले स्थान पर दिखाई दी। तभी सभी लोग सतीश की तलाश में लोकेशन के आधार पर चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर पहुंचे
Meerut News : मेरठ कांवड़ पटरी मार्ग पर बैरियर तोड़कर नहर में गिरा ट्रक, चालक की माैत
Nov 30, 2024 15:40
Nov 30, 2024 15:40
- जीपीएस की लोकेशन मिलने पर साथी ड्राइवर मौके पर पहुंचे
- तेज पानी के बहाव के चलते ट्रक गंग नहर में ही फंसा
- पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ट्रक को तेज पानी के बहाव के चलते बाहर नहीं निकाला जा सका
जबकि ट्रक को तेज पानी के बहाव के चलते बाहर नहीं निकाला जा सका है। कौशांबी जिला निवासी अनुज कुमार पुत्र रामभवन ने बताया कि वह अपने गांव निवासी सतीश पाल पुत्र महेश पाल के साथ ट्रक चलाता है। वह रात गुड़गांव से अलग-अलग ट्रकों में गत्ता लादकर मुजफ्फनगर की ओर जा रहे थे।
जीपीएस के माध्यम से लोकेशन देखी
अनुज ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे मुजफ्फनगर पहुंच गए थे। जबकि साथ अपने ट्रक में चल रहा सतीश मुजफ्फरनगर नहीं पहुंचा था। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जीपीएस के माध्यम से लोकेशन देखी गई। जीपीएस के अनुसार ट्रक चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर सलावा के पास की लोकेशन मिली।
सतीश को कॉल की तो मोबाइल बंद
कुछ घंटे बाद सतीश को कॉल की तो मोबाइल बंद था। जबकि ट्रक की लोकेशन फिर भी पहले स्थान पर दिखाई दी। तभी सभी लोग सतीश की तलाश में लोकेशन के आधार पर चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर पहुंचे। करीब चार बजे सरधना थाने की सीमा के पास सलावा में गंगनहर में ट्रक डूबा हुआ दिखाई दिया।
चालकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी
चालकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर ट्रक से चालक को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने साथी चालकों से पूछताछ कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की जांच के अनुसार बताया गया कि सतीश अविवाहित था। उसका बड़ा भाई गोरेलाल है। हादसे के संबंध में परिवार को सूचना दी है। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि हादसे के संबंध में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।
Also Read
11 Dec 2024 12:02 PM
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का पैतृक गांव नूरपुर को नए नाम से पहचाना जाएगा। मंत्रालय ने इस गांव को एक नया ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव स्वीकार किया है... और पढ़ें