निर्वाचक नामावलियों को जनपद की वेबसाइट https://meerut.nic.in/Electoral Roll pdf/https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=524 द्वारा भी डाउनलोड किया जा सकता है।
Meerut News : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए दो दिन अभियान
Nov 18, 2024 09:54
Nov 18, 2024 09:54
- 23 नवंबर एवं 24 नवंबर को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित
- 28 नवंबर तक प्राप्त किए जाएंगे दावे एवं आपत्तियां
- सभी बीएलओ को बूथ पर जिम्मेदारी के साथ तैनाती के निर्देश
दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि
दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 से 28 नवम्बर, 2024 तक है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त पुनरीक्षण के अंतर्गत दावें/आपत्तियों प्राप्त करने हेतु दिनांक 23 नवम्बर, 2024 (शनिवार) एवं 24 नवम्बर, 2024 (रविवार) विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी है। उक्त विशेष अभियान की तिथियों में जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेविल अधिकारियों एवं पदाभिहित अधिकारियों द्वारा बूथ लेविल एजेन्टों के साथ मिलकर प्रातः 10:00 बजे से साँय 04:00 बजे तक दावे/आपत्तियां प्राप्त की जायेगी।
उक्त पुनरीक्षण अवधि में 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण
उक्त पुनरीक्षण अवधि में 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह नागरिक अथवा ऐसे अर्ह नागरिक जो जहाँ के निवासी है, परन्तु उनके नाम अभी तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हो सके है, ऐसे सभी अर्ह नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु फार्म-6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति हेतु तथा पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित कराने हेतु फार्म-7 तथा निवास परिवर्तन/निर्वाचक नामावली में संशोधन / मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु फार्म-8 भरा जायेगा। उक्त सभी फार्म बूथ लेविल अधिकारी के पास उपलब्ध है।
प्रारूप-6 में निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करने के लिए दावा
यदि कोई पात्र नागरिक जो 01 जनवरी 2025 वर्ष में पश्चातवर्ती अर्हता तारीखो अर्थात 01 अप्रैल, 2025, 01 जुलाई, 2025 या 01 अक्टूबर, 2025 में से किसी को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाला है, वह भी प्रारूप-6 में निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करने के लिए दावा कर सकेगा और उस पर संबधित अर्हक तारीख के संदर्भ में संबधित तिमाही में विचार और विनिश्चिय किया जायेगा ।
इसके अतिरिक्त आलेख्य निर्वाचक नामावलियों को जनपद की वेबसाइट https://meerut.nic.in/Electoral Roll pdf/https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=524 द्वारा भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त बीएलओ द्वारा प्राप्त किये जा रहे फार्म 6, 7, 8 की संकलित सूची प्रारूप-9, 10, 11, 11A 11B जनपद की वेबसाईट https://meerut.nic.in/prarup91011/ पर उपलब्ध हैं।
Also Read
18 Nov 2024 10:21 PM
यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा हस्ताक्षरित है। सभी प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। और पढ़ें