बेटी को खून से लथपथ देखकर अब्दुल वहीद चिल्लाने लगे। लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार के लोग वहां पहुंच गए। घायल इशरा को लेकर सीधे सुशीला जसवंत राय में भर्ती कराया।
पतंगबाजी में चीनी मांझे का कहर : दो साल की बच्ची की गर्दन कटी, हालत नाजुक
Jan 08, 2025 17:37
Jan 08, 2025 17:37
- मेरठ में चीनी मांझा कहर बरपा रहा
- दो साल की मासूम का काटा गला
- गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बच्चे के गले को चीनी मांझा ने काटकर बुरी तरह घायल कर दिया
ऐसा ही एक मामला लालकुर्ती क्षेत्र में आया जहां दो साल के बच्चे के गले को चीनी मांझा ने काटकर बुरी तरह घायल कर दिया है। अब्दुल वहीद लालकुर्ती घोसी मोहल्ला में परिवार के साथ रहते हैं। वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। इन दिनों अपने घर आए हुए हैं। अब्दुल वहीद अपनी दो साल की मासूम बेटी इशरा को लेकर बाजार में कुछ सामान खरीदने जा रहे थे। कुछ दूर ही पहुंचे थे कि अचानक चीनी मांझा की चपेट में उनकी बेटी इशरा आ गई। अब्दुल वहीद जब तक संभल पाते, तब तक इशरा की गर्दन चीनी मांझे से कट गई और वो लहूलुहान हो गयी।
यह भी पढ़ें : मेरठ में पुलिस मुठभेड़ : पैर में गोली लगने से शातिर अपराधी घायल
बेटी को खून से लथपथ देखकर अब्दुल वहीद चिल्लाने लगे
बेटी को खून से लथपथ देखकर अब्दुल वहीद चिल्लाने लगे। लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार के लोग वहां पहुंच गए। घायल इशरा को लेकर सीधे सुशीला जसवंत राय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरु किया। घाव काफी गहरा और करीब पांच इंच लंबा था। जिसके चलते चिकित्सकों को ऑपरेशन करना पड़ा। रात में ही ऑपरेशन किया गया। बच्ची की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। बता दें इसी चीनी मांझे के कारण एक युवक की मौत हो चुकी है।
Also Read
8 Jan 2025 09:50 PM
प्रकाश से इसके एवज में 30,0000/- रूपये प्राप्त किये। प्राप्त 30,0000/-रूपये की जानकारी की गयी, तो बताया कि यह पैसा मैंने खर्च कर दिया है और पढ़ें