जनपद न्यायालय मेरठ में आशुलिपिक ग्रेड-2 के पांच पद, वरिष्ठ सहायक के 10 पद, अर्दली,/चपरासी/आफिस चपराशी/फर्राश के पांच पद तथा चालक ग्रेड-2 के 01 पद
Meerut News : मेरठ जनपद न्यायालय में निकली वैकेंसी, ये है पात्रता और शर्तें
Nov 29, 2024 14:15
Nov 29, 2024 14:15
- जनपद न्यायालय में पांच दिसंबर तक करना होगा आवेदन
- वरिष्ठ सहायक के दस पद और आशुलिपिक के पांच पद
- निर्धारित प्रारूप पर ही आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए
पांच दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं
इसके लिए जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी पुर्ननियुक्ति के लिए पांच दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। जिला न्यायाधीश मेरठ रजत सिंह जैन ने बताया कि उच्च न्यायालय के परिपत्र के अनुपालन में जनपद न्यायालय मेरठ में आशुलिपिक ग्रेड-2 के पांच पद, वरिष्ठ सहायक के 10 पद, अर्दली,/चपरासी/आफिस चपराशी/फर्राश के पांच पद तथा चालक ग्रेड-2 के 01 पद पर जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारीगण की पुर्ननियुक्ति के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
प्रशासनिक कार्यालय जिला न्यायाधीश मेरठ में प्राप्त किये जााएंगे
आवेदन पत्र दिनांक पांच दिसम्बर 2024 की सांय 05.00 बजे तक प्रशासनिक कार्यालय जिला न्यायाधीश मेरठ में प्राप्त किये जााएंगे। जो कर्मचारी दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे है वे भी पुनर्नियुक्ति हेतु आवेदन कर सकते है।
उपरोक्त पदों पर पुर्ननियुक्त सेवानिवृत्त कर्मचारीगण का कार्यकाल
उन्होंने बताया कि उपरोक्त पदों पर पुर्ननियुक्त सेवानिवृत्त कर्मचारीगण का कार्यकाल, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नई नियुक्ति,पदोन्नति होने तक अथवा एक वर्ष के लिए जो भी न्यूनतम हो तथा 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक की अवधि के लिए की जाएगी। अन्य जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने पिछले पांच वर्षों की चरित्र पंजिका की प्रविष्टि आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेंगे।
Also Read
29 Nov 2024 07:25 PM
बुलंदशहर में राशन डीलर की शिकायत लेकर भाजपा विधायक के पास पहुंचे ग्रामीणों को विधायक ने सिफारिश करने से मना कर दिया। विधायक ने स्पष्ट रूप से कहा कि चूंकि उनके गांव से वोट नहीं मिले थे... और पढ़ें