advertisements
advertisements

Meerut News : मेरठ डीएम से छात्रा बोली, 'मैं डीएम बनना चाहूं तो मैं अभी से क्या तैयारी कर सकती हूं'

मेरठ डीएम से छात्रा बोली, 'मैं डीएम बनना चाहूं तो मैं अभी से क्या तैयारी कर सकती हूं'
UPT | मेरठ जिला अधिकारी दीपक मीणा से मुलाकात करते विद्या ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राएं।

May 08, 2024 15:27

विद्यार्थियों ने डीएम दीपक मीणा से अनेकों प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस दौरान एक छात्रा ने डीएम दीपक मीणा से पूछा...

May 08, 2024 15:27

Short Highlights
  • जिलाधिकारी से मिले विद्या ग्लोबल आई बी स्कूल के विद्यार्थी 
  • डीएम दीपक मीणा ने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा को किया शांत
  • छात्रों ने जिलाधिकारी से पूछा यातायात, स्वास्थ्य से जुड़े सवाल
Meerut : मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा से आज शहर के विद्या ग्लोबल स्कूल आईबी, एमवाईपी विंग के विद्यार्थियों ने मुलाकात की। जिलाधिकारी दीपक मीणा से भेंट कर छात्र-छात्राओं ने अपनी जिज्ञासा को शांत किया। विद्यार्थियों ने डीएम दीपक मीणा से अनेकों प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस दौरान एक छात्रा ने डीएम दीपक मीणा से पूछा, 'यदि भविष्य में मैं डीएम बनना चाहूँ तो मैं अभी से क्या तैयारी कर सकती हूँ'?

इसके बारे में जानकारी प्राप्त की
इसी के साथ छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी से यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सड़क सुरक्षा जैसी व्यवस्थाओं को किस प्रकार संचालित करते है? इसके बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए एवं उनको प्रोत्साहित करते हुए मार्गदर्शन किया। अंत में विद्यालय की आईबी कोर्डिनेटर मिस तन्द्रा शर्मा ने अपनी टीम के साथ डीएम को एक प्रतीक चिह्न भेंट किया। उनके मूल्यवान समय के लिए आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया। 
 

Also Read

लू-हीटवेब के दृष्टिगत यूपी के इन जिलों में 20 से 25 मई तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

19 May 2024 11:48 PM

मेरठ School Holiday : लू-हीटवेब के दृष्टिगत यूपी के इन जिलों में 20 से 25 मई तक कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित

अत्यधिक गर्मी से राहत को लेकर पश्चिमी यूपी के जिलों मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, शामली और... और पढ़ें