Greater Noida West : हिमालय प्राइड सोसायटी में पानी की सप्लाई नहीं, रविवार की छुट्टी हुई बर्बाद

हिमालय प्राइड सोसायटी में पानी की सप्लाई नहीं, रविवार की छुट्टी हुई बर्बाद
UPT | हिमालय प्राइड सोसायटी में पानी की सप्लाई नहीं

Jul 14, 2024 15:36

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील हाईराइज सोसाइटी के बाद अब हिमालय हिमालय प्राइड अपार्टमेंट में पानी की गंभीर समस्या बनी। रविवार की छुट्टी के दिन यहां अचानक पानी की सप्लाई बंद हो गई। इससे लोगों को परेशान होना पड़ा।

Jul 14, 2024 15:36

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित हिमालय प्राइड अपार्टमेंट के निवासी जल संकट से जूझ रहे हैं। यह समस्या विशेष रूप से रविवार को और भी विकट हो जाती है, जब पानी की आपूर्ति बाधित रहती है। इस आवासीय परिसर के टावर ए में रहने वाले लोगों का कहना है कि यह समस्या पिछले कई महीनों से लगातार जारी है, जिससे उनके रोजमर्रा के काम पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। रविवार को यहां अचानक आधा घंटा के लिए जल आपूर्ति नहीं हुई। 

हर रविवार हो रही समस्या
अपार्टमेंट की एक निवासी, अरुणा भटनागर ने अपनी व्यथा साझा करते हुए बताया, " रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे पानी चला गया और लगभग पौन घंटे बाद आया। हर रविवार को हमें पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। यह स्थिति न केवल असुविधाजनक है, बल्कि स्वच्छता के लिए भी खतरा है।" उन्होंने आगे कहा, "हम नियमित रूप से रख-रखाव शुल्क ( maintance)  का भुगतान करते हैं, फिर भी हमें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। यह अत्यंत निराशाजनक है।"

शिकायतों पर नहीं दिया जा रहा ध्यान 
इसी इमारत के एक अन्य निवासी, निरंजन सिंह ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "हमने कई बार प्रबंधन से संपर्क किया है, लेकिन हमारी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसा लगता है जैसे बिल्डर ने इस परिसर को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है।" निरंजन सिंह ने यह भी बताया कि पानी की समस्या के अलावा, सफाई व्यवस्था भी बेहद खराब है, जिससे रहवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

तनाव और चिंता में गुजरा रविवार 
टावर ए की एक अन्य निवासी, पार्वती देवी ने कहा, "रविवार की छुट्टी का दिन, जो आराम और परिवार के साथ समय बिताने का होना चाहिए, वह अब तनाव और चिंता का कारण बन गया है। पानी न होने के कारण, हम अपने दैनिक कार्यों को भी सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। इस समस्या के कारण, कई परिवार अपने घरों में पानी के भंडारण की व्यवस्था करने को मजबूर हो गए हैं। "

ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में गुस्सा
बिल्डर की ओर से इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण, निवासियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कुछ रहवासियों ने संकेत दिया है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे सामूहिक विरोध प्रदर्शन करने पर विचार कर रहे हैं।

पंचशील हाईराइज सोसाइटी में भी हुई थी दिक्कत
बता दें कि पिछले महीने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील हाईराइज सोसाइटी में पीने के पानी की गंभीर समस्या से लोग परेशान थे। यहां के निवासी साफ पानी के लिए तरस रहे थे। इस सोसाइटी का हाल ये था कि लोग टैंकर से पानी भर रहे थे। लोग बाल्टी लेकर सड़कों पर खड़े थे और नहाना तो छोड़ो लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा था। स्थिति यह थी कि सोसाइटी के लोगों ने बाल्टियों में पानी भरकर लिफ्ट के सहारे अपने फ्लैट तक पहुंचाया था। 

Also Read

पुलिस को गुमराह करने और खुद को आईपीएस बताने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

22 Nov 2024 10:22 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : पुलिस को गुमराह करने और खुद को आईपीएस बताने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे शख्स को उसके दोस्त के साथ धर दबोचा है, जो अपने आप को मणिपुर काडर का पुलिस अधिकारी... और पढ़ें