Weather News : मेरठ में मौसम ने लिया यू-टर्न, बढ़ी ठिठुरन; आज बारिश का अलर्ट

मेरठ में मौसम ने लिया यू-टर्न, बढ़ी ठिठुरन; आज बारिश का अलर्ट
UPT | मेरठ में बारिश के बाद मौसम का हाल।

Jan 23, 2025 09:43

नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज बृहस्पतिवार को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। 

Jan 23, 2025 09:43

Short Highlights
  • मेरठ और आसपास के जिलों में देर रात बारिश
  • बारिश से अचानक से बदला मौसम का मिजाज
  • ठिठुरन और गलन के साथ कई इलाकों में कोहरा 
Meerut Weather News : मेरठ में मौसम ने यू-टर्न ले लिया है। देर रात हुई बारिश के बाद मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है। बारिश के बाद आज गुरुवार को कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

बारिश के बाद मौसम अचानक से बदल गया
मेरठ और आसपास के जिलों में बारिश के बाद मौसम अचानक से बदल गया है। दो दिन से तेज धूप निकलने से तापमान में तेजी आई थी। हाईवे और एक्सप्रेस वे पर सुबह कोहरे और ठंड के साथ मौसम में बदलाव आ गया। इससे गलन और ठिठुरन बढ़ी है। वाहन चालकों को कोहरे के कारण लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। 

सुबह के समय आफिस जाने वाले लोगों को दिक्कत
सुबह के समय आफिस जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड बढ़ने के बाद लोग अलाव के पास बैठकर बचाव करते दिखाई दिए। बारिश के बाद से मेरठ की सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है। जरूरी काम होने पर लोग घरों से बाहर निकले हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश के आसार हैं।

दो दिनों से धूप खिलने से दिन के पारे में उछाल
मेरठ में पिछले दो दिनों से धूप खिलने से दिन के पारे में उछाल देखने को मिला। साथ ही ठंड में कमी आ गई थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बुधवार देर रात से बूंदाबांदी होने से मौसम बदल गया। आज भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। 

नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एन सुभाष ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रात से पश्चिमी यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, शामली, बागपत और हापुड में गरज चमक के साथ बारिश हुई। नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज बृहस्पतिवार को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। 
 

Also Read

मेरठ में किसान दिवस में डीएम, सीडीओ के देरी से पहुंचने पर भाकियू का हंगामा

23 Jan 2025 10:15 AM

मेरठ Meerut News : मेरठ में किसान दिवस में डीएम, सीडीओ के देरी से पहुंचने पर भाकियू का हंगामा

जिस ब्लॉक पर हमारी स्थानीय समस्याओं का निदान नहीं होगा हम वही रुक जाएंगे और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने से भाकियू कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे। और पढ़ें