जिस तरह से मुश्ताक और कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण कर फिरौती की रकम वसूली गई। ऐसे ही अन्य फिल्मी हस्तियां भी किडनैपर्स के निशाने पर थी।
Comedian Sunil Pal Kidnapping Case : मुश्ताक, सुनील पाल के बाद तीसरा कौन! किडनैपर्स की लिस्ट थी में कई फिल्मी हस्तियां
Dec 11, 2024 22:09
Dec 11, 2024 22:09
- कॉमेडियन सुनील पाल की शिकायत पर किडनैपिंग की खुली परतें
- मुश्ताक ने किडनैपर्स के चंगुल से छूटकर साध ली थी चुप्पी
- मुश्ताक की तरह सुनील रहते चुप तो अन्य थे निशाने पर
यह भी पढ़ें : Meerut News : कॉमेडियन सुनील, मुश्ताक के अपहरण केस में मेरठ पुलिस ने 5 को उठाया
शातिर दिमाग किडनैपर्स की लिस्ट में और फिल्मी हस्तियां
पुलिस सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए आरोपियों ने बताया कि वो ऐसे फिल्मी हस्तियों को अपना निशाना बनाते थे जो कम पैसे में और तुरंत इवेंट में आने के लिए तैयार हो जाते थे। वो लोग मुश्ताक और कॉमेडियन सुनील पाल जैसी कैटिगिरी के फिल्मी हस्तियों को अपना निशाना बनाते थे। जो जल्दी से इवेंट में आने के लिए कम पैसे में तैयार हो जाए और उनका अपहरण कर फिरौती की रकम वसूल कर छोड़ दिया जाए। पूछताछ में पुलिस को चौकाने वाले तथ्य हाथ लगे हैं।
शातिर किडनैपर्स के तार मुंबई से जुड़े
मुश्ताक और सुनील पाल अपहरण के तार मुंबई से भी जुड़ रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि मुंबई से ही इन फिल्मी हस्तियों के नंबर उपलब्ध कराए गए। उसके बाद ही किडनपर्स ने पहले मुश्ताक और उसके बाद सुनील पाल को निशाना बनाया। सुनील पाल के बाद किडनैपर्स की लिस्ट में अन्य कई फिल्मी हस्तियों के नाम भी शामिल थे। जिनको इंवेट के बहाने बुलाकर किडनैप किया जाता और फिर मोटी रकम वसूल कर छोड़ दिया जाता।
यह भी पढ़ें : Comedian Sunil Pal kidnapping case : मेरठ पहुंची कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी ने बताया कैसे हुआ अपहरण, थाने में बताई पूरी कहानी
किडनैपिंग की हैरतअंगेज पटकथा से पुलिस भी भौचक्की
अभिनेता सुनील पाल और मुश्ताक खान के अपहरण कांड में फर्जी इवेंट कंपनी बनाकर बदमाशों ने अपहरण की हैरतअंगेज पटकथा लिखी। अपहरण की इस पटकथा से पुलिस भी भौचक्की रह गई है। यूपी पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस ने इस तरह के किडनैपिंग केस फिल्मों में ही देखे और सुने थे। हकीकत में क्या ऐसा होता है ये बिजनौर के दो युवकों ने दोनों राज्यों की पुलिस को दिखा दिया। दोनों युवकों लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल पुलिस की हिरासत में हैं।
इंवेंट कंपनी के लेटर पैड छपवाए और टिकट भेजा
किडनैपर्स ने फिल्मी हस्तियों के किडनैपिंग से पहले फर्जी इवेंट कंपनी बनाई और उसके लेटर पैड भी छपवाए। इसके बाद पहले मुश्ताक अहमद और फिर अभिनेता सुनील पाल के अपहरण की हैरतअंगेज पटकथा लिख डाली। आरोपियों ने अभिनेताओं को विश्वास में लेने के लिए इंवेंट कंपनी के लेटर पैड पर उनको इवेंट का इनविटेशन भेजा। किडनैपर्स ने वारदात का ऐसा जाल बुना कि दोनों अभिनेता मुंबई से आकर उनके जाल में फंस गए। लेकिन मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस के जाल में अब किडनैपर्स फंस गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर की गई पूछताछ में छह अन्य आरोपियों के शामिल होने की जानकारी मिली है।
मुश्ताक की खामोशी ने बुलंद किए किडनैपर्स के हौसले :
किडनैपर्स ने दोनों फिल्मी हस्तियों के अपहरण की एक जैसी पटकथा लिखी। किडनैपर्स के चंगुल से छूटकर भागे मुश्ताक मोहम्मद ने मुंबई पहुंचकर चुप्पी साध ली और पुलिस को शिकायत नहीं की। किडनैपर्स ने भी यही चाहते थे, उन्होंने इसका लाभ उठाया और अपना निशाना कॉमेडियन सुनील पाल को बनाकर उनको भी जाल में फंसा लिया। आरोपियों ने दोनों को बिल्कुल एक जैसे तरीके से इवेंट में शामिल होने के लिए बुलाया।
यह भी पढ़ें : UPPCL Privatisation : देशभर में 27 लाख कर्मी सड़कों पर उतरने को तैयार, 22 को लखनऊ और 25 दिसंबर को चंडीगढ़ में पंचायत
ऑनलाइन एडवांस और फ्लाइट के टिकट
किडनैपर्स ने दोनों को इवेंट में आने के लिए ऑनलाइन एडवांस दिया और उनकी फ्लाइट की टिकट से लेकर होटल कमरे तक बुक कराए। खास बात यह कि मुंबई में मुकदमा दर्ज होने व सराफ के शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने पूरे प्रकरण में किसी तरह की कोई गंभीरता नहीं दिखाई। लेकिन जब मीडिया में मामला सामने आया तो मेरठ पुलिस अलर्ट हुई।