महाकुंभ जाने वाली बसें महाकुंभ की पौराणिकता को प्रदर्शित करेंगी। बसों के अंदर भक्ति गीत बजेंगे और चालक-परिचालक भी विशेष यूनिफॉर्म में होंगे।
Prayagraj Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में जाना चाहते हैं तो रोडवेज बस आएगी आपके घर, बस करना होगा ये काम
Jan 08, 2025 17:32
Jan 08, 2025 17:32
- महाकुंभ को देखते हुए रोडवेज ने शुरू की बुकिंग योजना
- महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुगण बुक कर सकेंगे बस
- बस बुकिंग के लिए दो दिन पहले आरएम, एआरएम को देनी होगी जानकारी
सभी परिक्षेत्रों में शुरू की है
यह सुविधा महाकुंभ को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने सभी परिक्षेत्रों में शुरू की है। 13 जनवरी के बाद से श्रद्धालु रोडवेज की जनरथ, एसी और साधारण बस की बुकिंग करवा सकते है। बस बुकिंग की जानकारी श्रद्धालुओं को 24 घंटे पहले बस स्टेशन के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी और एआरएम को देनी होगी।
श्रद्धालु यात्रियों को बस बुकिंग की सुविधा दी जाएगी
मेरठ आरएम एसके नायर ने बताया कि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों को बस बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके तहत किसी सोसायटी या अपार्टमेट के अलावा ग्रामीण कस्बा या कॉलोनियों में 40 श्रद्धालुओं से अधिक लोग रोडवेज बस को बुक कर सकते हैं। रोडवेज बस दरवाजे तक तभी आएगी। जबकि श्रद्धालुयात्रियों की संख्या 40 या उससे ऊपर होगी। बुकिंग करने वाले श्रद्धालुओं को रोडवेज बस प्रयागराज महाकुंभ लेकर जाएगी। तय समय तक वहां रहने के बाद यात्रियों को लेकर लौटेगी भी।
यह भी पढ़ें : mukhyamantri yuva udyami vikas abhiyan yojana : गाजियाबाद में अब तक मात्र 30 प्रतिशत आवेदन
एक दिन पहले आकर संपर्क करना होगा
बस की बुकिंग के लिए एक दिन पहले आकर संपर्क करना होगा और एक फॉर्म में नाम, पता, मोबाइल नंबर और यात्रियों की संख्या दर्शानी होगी। किराये का 20 प्रतिशत अग्रिम भुगतान जमा करना होगा। इसके बाद बस के चालक और परिचालक संबंधित यात्री से संपर्क करते हुए उनके बताए पते पर पहुंच जाएंगे।
बसों के अंदर बजेंगे भक्ति गीत
उन्होंने बताया कि महाकुंभ जाने वाली बसें महाकुंभ की पौराणिकता को प्रदर्शित करेंगी। बसों के अंदर भक्ति गीत बजेंगे और चालक-परिचालक भी विशेष यूनिफॉर्म में होंगे। बिना यूनिफॉर्म किसी को भी बस संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Also Read
9 Jan 2025 10:23 AM
समिति कक्ष में विश्वविद्यालय के मिशन और विजन 2025 तथा भविष्य की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रमुख अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। और पढ़ें