पोस्टमार्टम हाउस पर डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम से पहले युवक की गहनता से जांच की तो उसकी सांस चलती मिली। युवक को आईसीयू में भर्ती कराया गया। चार घंटे बाद युवक को दोबारा मृत घोषित किया गया।
Meerut News : मेरठ मेडिकल कालेज में युवक को मरा बता पोस्टमार्टम को भेजा, परिजनों का हंगामा
Nov 03, 2024 09:29
Nov 03, 2024 09:29
- मोर्चरी से युवक को लेकर इलाज कराने पहुंचे ग्रामीण का हंगामा
- मोर्चरी में परिजनों को युवक की सांस चलती मिली
- मेडिकल कॉलेल के डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
बाइक से कार्ड बांटने जा रहा था
मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव गोटका निवासी शगुन शर्मा (18) की बहन की शादी 17 नवंबर को है। युवक बुधवार शाम को अपने मामा चीनू के साथ बाइक से कार्ड बांटने जा रहा था। गंगनहर पटरी पर अटेरना गांव पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें मामा-भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से शगुन की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरने लगी
पिता मनोज शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में शगुन का इलाज शुरू किया गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव मोर्चरी भेज दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरने लगी। परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम हाउस पर डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम से पहले युवक की गहनता से जांच की तो उसकी सांस चलती मिली। युवक को आईसीयू में भर्ती कराया गया। चार घंटे बाद युवक को दोबारा मृत घोषित किया गया। शाम शव मोर्चरी भेज पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने आला अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। युवक का ब्रजघाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
डॉक्टर बोले- वास्तव में युवक मृत ही था
मेडिकल कॉलेज में घायल का इलाज कर रहे डॉ. अखिल प्रकाश ने बताया कि युवक वास्तव में मृत ही था। इसके बाद उसे मोर्चरी भेजा गया था। वहां परिजनों को भ्रम था कि उसकी धड़कन चल रही है और युवक जिंदा है। वे उसे वापस आईसीयू ले गए। वहां दोबारा गहनता से जांच की गई तो युवक को मृत ही घोषित किया गया।
Also Read
23 Nov 2024 09:26 PM
हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे के निजामपुर बाईपास पर 16 नवंबर को एक लाल सूटकेस में मिली महिला की लाश की शिनाख्त दिल्ली निवासी राखी के रूप में हुई है। और पढ़ें