मिर्जापुर में चौकी के पास गोकशी का खुलासा : 10 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, कई घरों में छापे, मांस को फॉरेंसिक लैब भेजा

10 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, कई घरों में छापे, मांस को फॉरेंसिक लैब भेजा
UPT | मिर्जापुर

Sep 29, 2024 22:51

जनपद में गोकशी के वायरल वीडियो से सनसनी मच गई, बीजेपी के नेताओं सहित भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर  सघन तलाशी अभियान...

Sep 29, 2024 22:51

Mirzapur News : जनपद में गोकशी के वायरल वीडियो से सनसनी मच गई, बीजेपी के नेताओं सहित भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर  सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान कई घरों, अंदर ग्राउंड तहखानों और डीप फ्रिज के अंदर कई कुंतल कच्चा मांस मिला। 7 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 
  बीजेपी के नगर अध्यक्ष ने का कहना है कि बीजेपी सदस्यता अभियान के कार्य में लगे थे तभी एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया से उनको मिला जो गोकशी से जुड़ा हुआ लग रहा था। इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई । तत्काल भारी संख्या में पुलिस की टीम शहर कोतवाली क्षेत्र के कुरैशनगर मोहल्ले में पहुंच गई। इस कसाई बाड़े में भैंस और पड़वे से मांस तैयार होता है। जिस घर का वायरल वीडियो था उस घर में जाकर पुलिस के साथ सघन तलाशी की गई जिसमें कई कुंतल गाय का कच्चा मांस फर्श और डीप फ्रिज में रखा मिला। आरोप लगाया कि तलाशी के दौरान एक महिला ने कहा कि हमारे घर में ही नहीं सभी घरों में गोकशी की जाती है।

रिपोर्ट आने पर पता चलेगा
 कुरैश नगर में चल रहे कसाई बाड़ा में गोकशी की सूचना वायरल वीडियो से मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । भारी पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाकर कई कुंतल मांस बरामद किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने खुद घरों और जमीन के अंदर बने तहखानों की जांच किया जहां रखे गए मांस से भीषण बदबू आ रही थी। पूरे घटनाक्रम पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 7 से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है, मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मांस को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। बरामद मांस और हड्डियां गाय या किसी और जानवर की है यह रिपोर्ट आने पर पता चलेगा । कई लोगों द्वारा लाइसेंस दिखाया गया है उसकी भी जांच कराई जाएगी, दोषी पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

शहर के मध्य कुरैश नगर में वर्षों से चल रहे कसाई बाड़े में प्रतिदिन सैकड़ों किलो मांस जानवरों को काट कर तैयार किया जाता है। प्रशासन के नाक के नीचे चल रहे कसाई खाने में किसी भी मानक का पालन नहीं किया जाता। स्थानीय स्तर से लेकर दूसरे जनपदों में मांस की सप्लाई किया जाता है। नगर पालिका में तैनात हेल्थ इंस्पेक्टर जानवरों को काटने से पहले उनका हेल्थ परीक्षण कर सर्टिफिकेट देगा तब जाकर उनको काटा जाएगा पर ऐसा कुछ भी नहीं होता । कहीं न कहीं इस पूरे खेल में सभी शामिल हैं।

Also Read

गिरीराज सिंह ने किया उद्घाटन, बोले- 2030 तक टेक्सटाइल सेक्टर में 6 करोड़ रोजगार का लक्ष्य

15 Oct 2024 10:44 PM

संत रविदास नगर भदोही में शुरू हुआ इंडिया कार्पेट एक्सपो : गिरीराज सिंह ने किया उद्घाटन, बोले- 2030 तक टेक्सटाइल सेक्टर में 6 करोड़ रोजगार का लक्ष्य

भदोही में मंगलवार को 47वें चार दिवसीय इंडिया कार्पेट एक्सपो-2024 का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह ने फीता काटकर किया... और पढ़ें