जनपद में गोकशी के वायरल वीडियो से सनसनी मच गई, बीजेपी के नेताओं सहित भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर सघन तलाशी अभियान...
मिर्जापुर में चौकी के पास गोकशी का खुलासा : 10 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, कई घरों में छापे, मांस को फॉरेंसिक लैब भेजा
Sep 29, 2024 22:51
Sep 29, 2024 22:51
बीजेपी के नगर अध्यक्ष ने का कहना है कि बीजेपी सदस्यता अभियान के कार्य में लगे थे तभी एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया से उनको मिला जो गोकशी से जुड़ा हुआ लग रहा था। इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई । तत्काल भारी संख्या में पुलिस की टीम शहर कोतवाली क्षेत्र के कुरैशनगर मोहल्ले में पहुंच गई। इस कसाई बाड़े में भैंस और पड़वे से मांस तैयार होता है। जिस घर का वायरल वीडियो था उस घर में जाकर पुलिस के साथ सघन तलाशी की गई जिसमें कई कुंतल गाय का कच्चा मांस फर्श और डीप फ्रिज में रखा मिला। आरोप लगाया कि तलाशी के दौरान एक महिला ने कहा कि हमारे घर में ही नहीं सभी घरों में गोकशी की जाती है।थाना को0शहर क्षेत्र मे प्रतिबन्धित पशु का मांस होने की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व फील्ड यूनिट द्वारा संदिग्ध स्थान का निरीक्षण कर फोरेंसिक जांच हेतु सेम्पल लिया गया व संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।उक्त के सम्बन्ध में #SP_Mirzapur #अभिनन्दन की बाइट- pic.twitter.com/11bVzXNSjv
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) September 29, 2024
रिपोर्ट आने पर पता चलेगा
कुरैश नगर में चल रहे कसाई बाड़ा में गोकशी की सूचना वायरल वीडियो से मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । भारी पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाकर कई कुंतल मांस बरामद किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने खुद घरों और जमीन के अंदर बने तहखानों की जांच किया जहां रखे गए मांस से भीषण बदबू आ रही थी। पूरे घटनाक्रम पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 7 से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है, मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मांस को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। बरामद मांस और हड्डियां गाय या किसी और जानवर की है यह रिपोर्ट आने पर पता चलेगा । कई लोगों द्वारा लाइसेंस दिखाया गया है उसकी भी जांच कराई जाएगी, दोषी पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
शहर के मध्य कुरैश नगर में वर्षों से चल रहे कसाई बाड़े में प्रतिदिन सैकड़ों किलो मांस जानवरों को काट कर तैयार किया जाता है। प्रशासन के नाक के नीचे चल रहे कसाई खाने में किसी भी मानक का पालन नहीं किया जाता। स्थानीय स्तर से लेकर दूसरे जनपदों में मांस की सप्लाई किया जाता है। नगर पालिका में तैनात हेल्थ इंस्पेक्टर जानवरों को काटने से पहले उनका हेल्थ परीक्षण कर सर्टिफिकेट देगा तब जाकर उनको काटा जाएगा पर ऐसा कुछ भी नहीं होता । कहीं न कहीं इस पूरे खेल में सभी शामिल हैं।
Also Read
30 Dec 2024 06:14 PM
मीरजापुर में कछवां थाना क्षेत्र के भैंसा चौकी के पास पुलिस और एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त कार्रवाई में 100 किलो गांजा बरामद हुआ। चार बोरियों में छिपाए इस गांजे की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है। तस्कर प्रभात सिंह गिरफ्तार। और पढ़ें