मिर्जापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक में तीन विभागों के अधिकारियों को चेतावनी दी है...
मिर्जापुर डीएम की सख्त कार्रवाई : 3 विभागों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस थमाया, शिकायत निस्तारण के दिए निर्देश
Jan 19, 2025 18:17
Jan 19, 2025 18:17
डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए
समीक्षा बैठक के दौरान डीएम प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण जल्दबाजी में न किया जाए और आवेदक से फोन पर बात करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाए। डीएम ने स्पष्ट किया कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाए और मामले की पूरी जानकारी एकत्र करने के बाद ही समाधान किया जाए।
ग्राम पंचायतों में लेखपालों की तैनाती के निर्देश
डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को ग्राम पंचायतों में लेखपालों की तैनाती रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि विवादों के मामलों में यदि कोई केस न्यायालय में विचाराधीन है, तो उसका पूरा विवरण रिपोर्ट में शामिल किया जाए।
राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम गठित
डीएम प्रियंका निरंजन ने सरकारी और सार्वजनिक जमीनों पर अवैध कब्जे के मामलों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए राजस्व विभाग और पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की जाएगी जो भूमि विवादों का निपटारा करेगी। बैठक के दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को पोर्टल पर प्रतिदिन लॉगिन करने और शिकायतों का मौके पर जाकर निरीक्षण करने के बाद ही निस्तारण करने का आदेश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अधिकारियों ने डिफॉल्टर पाया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।