Mirzapur News : पूर्वांचल राज्य बनाओ मांग पदयात्रा, 23वें दिन विंध्याचल पहुंची, काशी में होगी संपन्न

पूर्वांचल राज्य बनाओ मांग पदयात्रा, 23वें दिन विंध्याचल पहुंची, काशी में होगी संपन्न
UPT | 23वें दिन विंध्याचल पहुंची पदयात्रा।

Nov 29, 2024 22:27

विंध्याचल में पदयात्री रात्रि विश्राम पर रहे। जहां उनका स्थानीय जनों ने भव्य स्वागत किया। यात्रा में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर हनुमाना कस्बे से पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के...

Nov 29, 2024 22:27

Mirzapur News : जैसा कि विदित है पूर्वांचल राज्य जानंदोलन विगत 11 वर्षों से लगातार अपने जमीनी आंदोलनों के माध्यम से केंद्र सरकार पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के 28 जिलों को अलग कर पृथक पूर्वांचल राज्य के गठन का दबाव बनाता आया है, इसी क्रम में पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के गुजरात प्रभारी अमित तिवारी, सूरत प्रभारी और सुनील मौर्या पृथक पूर्वांचल राज्य की मांग के लिए 'हे भोले नाथ बनवा दो पूर्वांचल राज्य' के नारे के साथ सूरत से प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की पद यात्रा पर हैँ, ये पदयात्रा गुरूवार 7 नवंबर को प्रारंभ होकर झाबुआ, उज्जैन, भोपाल, सागर, मैहर, रीवा होते हुए लगभग 1250 किमी की दूरी तय कर यात्रा के 23 वें दिन शुक्रवार 29 नवंबर को पूर्वांचल के मिर्जापुर जनपद में पहुंची।



बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन बाद समाप्त होगी पदयात्रा
 विंध्याचल में पदयात्री रात्रि विश्राम पर रहे। जहां उनका स्थानीय जनों ने भव्य स्वागत किया। यात्रा में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर हनुमाना कस्बे से पूर्वांचल राज्य जनांदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज राही हिन्दुस्तानी और मुख्य राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश पांडेय भी शामिल हुए। पीआरजे के मिर्ज़ापुर प्रभारी विजय मौर्य ने बताया कि यह यात्रा अगले तीन दिनों में 70 किमी की दूरी तय कर 2 दिसम्बर को काशी में बाबा काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन उपरांत समाप्त होगी।

ये भी पढ़ें : जालौन में गैंगरेप : नर्स के साथ दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में डाला लाल मिर्च पाउडर, पीड़िता ने की एक आरोपी की पहचान

पूर्वांचल में उद्योग धंधों के विकास की अपार संभावनाएं
मिर्जापुर के सह प्रभारी इम्तियाज अहमद ने बताया कि विंध्याचल से इस पद यात्रा में पीआरजे की मुख्य राष्ट्रीय महासचिव वंदना रघुवंशी भी शामिल हो गई हैं। पत्रकारों से बात करते हुए पदयात्री अमित तिवारी ने बताया कि पूर्वांचल के युवा तमाम पूर्वांचल के प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न एवं बड़े बजार के होने के बावजूद तमाम पश्चिमी राज्यों में रोजी रोजगार के लिए जाने को मजबूर हैं और उपेक्षा का शिकार हैं। जबकि पूर्वांचल में ही उद्योग धंधों के विकास की अपार संभावनाएं हैं।

ये भी पढ़ें : Moradabad News : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए ऐसे करें आवेदन, अब तक इतने लोगों ने किया अप्लाई, जानें पूरी डिटेल

उत्तराखण्ड की प्रति व्यक्ति आय आज यूपी की ढाई गुनी
अनुज राही हिन्दुस्तानी ने कहा कि आज यूपी प्रति व्यक्ति आय में भारत के 28 में नीचे से दूसरे नंबर पर है। जबकि यूपी से पृथक हुए उत्तराखण्ड की प्रति व्यक्ति आय आज यूपी की ढाई गुनी है, उन्होंने कहा छोटे राज्य तेज विकास की गारंटी होते हैं यही कारण है कि बड़े राज्यों से अलग होकर बने राज्य गुजरात, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, छतीसगढ़ तीव्र विकास कर रहें हैं। संगठन की मुख्य राष्ट्रीय महासचिव वंदना रघुवंशी ने कहा कि छोटे राज्यों में ही जनता की अपनी चुनी हुई सरकार और सरकार की प्रशासन पर पकड़ मजबूत होती है जिससे न केवल क़ानून व्यवस्था अच्छी होती बल्कि सरकार की योजनाएं बेहतर ढंग से लागू हो पाती है। इस अवसर पर शैलेश वर्मा, सूबी बानो, उमेश मिश्रा, अमल मिश्रा, हरवंश पटेल आदि तमाम स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Also Read

डेढ़ वर्षीय मासूम रिया की ड्रम में डूबकर मौत, परिजनों में मचा हड़कंप

9 Dec 2024 06:22 PM

मिर्जापुर Mirzapur News : डेढ़ वर्षीय मासूम रिया की ड्रम में डूबकर मौत, परिजनों में मचा हड़कंप

मड़िहान थाना क्षेत्र के सुगापाख गांव में सोमवार की सुबह करीब 9 बजे स्टील के ड्रम के पानी में डूबकर डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका की मौत हो.... और पढ़ें