इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए जिला प्रशासन के कई अधिकारी, ADM शिव प्रताप शुक्ला, एडिशनल एसपी नितेश सिंह और सीओ सदर अमर बहादुर, ने स्थल का निरीक्षण किया...
मझवा में सीएम योगी की महारैली : जिला प्रशासन ने परखीं तैयारियां, मंत्री अनिल राजभर बोले - CM-PM में जनता का अटूट विश्वास
Nov 04, 2024 18:54
Nov 04, 2024 18:54
- मझवा में BJP का शक्ति प्रदर्शन
- अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
- कछवा गांधी विद्यालय परेड ग्राउंड में गूंजेगी योगी की हुंकार
कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन
इस कार्यक्रम को लेकर चर्चा करने के लिए राज्य सरकार के मंत्री अनिल राजभर और मछली शहर के पूर्व सांसद बी.पी सरोज ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की। मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं और मुख्यमंत्री का मझवा में आना कार्यकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का मार्गदर्शन मिलना एक सौभाग्य की बात है।
डीएम ने कार्यक्रम स्थल का किया दौरा
वहीं, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बालकुमार पटेल ने भी योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। इस दौरान मंत्री अनिल राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के संभावित कार्यक्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनता में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति विश्वास और स्वीकृति किसी से छुपी नहीं है।
'बटेंगे तो कटेंगे' पर क्या बोले
कार्यक्रम के दौरान 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे पर बात करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि ऐसे विचार देश में आतंकवाद और नक्सलवाद जैसी समस्याओं को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश युवाओं में प्रेरणा भर रहा है और इससे विरोधियों में असंतोष पैदा हो रहा है।
ये भी पढ़ें- मीरापुर में सियासी सरगर्मी तेज : जनता के दरबार में पहुंचेंगे दिग्गज, जयंत चौधरी और सीएम योगी इस दिन करेंगे रैली
Also Read
5 Nov 2024 10:15 AM
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया में बीती रात खड़िया गांव के प्रधान के भाई का शव खून से लथपथ अवस्था में रेलवे ट्रैक के बीच में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पढ़ें