यूपी के भदोही जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां शादी समारोह से लापता हुई 11 वर्षीय किशोरी का शव पांच दिन बाद बुरी हालत में बरामद हुआ। पुलिस को हत्या और दुष्कर्म की आशंका है...
शादी समारोह से लापता किशोरी का ऐसी हालत में मिला शव : दुष्कर्म कर हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
Nov 30, 2024 13:42
Nov 30, 2024 13:42
शादी समारोह से गायब हुई थी नाबालिग
याकूबपुर रड़ई ग्रामसभा में बीते 24 नवंबर को गांव के ओम प्रकाश पाल की बेटी की शादी समारोह में 11 वर्षीय लक्ष्मी विश्वकर्मा आई हुईं थी। देर रात के बाद भी घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने चारों तरफ काफ़ी खोजबीन की बावजूद इसके उसका कही पता नहीं चला थक हारकर पिता राजकुमार विश्वकर्मा ने अगले दिन 25 नवंबर को शहर कोतवाली में अपनी बेटी के गायब होने की रिपोर्ट लिखाई। बेटी का शव देख पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। पिता का कहना हैं कि बेटी के आरोपियों को जल्द पकड़कर फांसी दी जाए।
जांच में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि लड़की के लापता होने के बाद भदोही कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। अब शव मिलने के बाद पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Also Read
10 Dec 2024 05:05 PM
खबर मिर्जापुर से है जहां खड़े ट्रैक्टर ट्राली में बाइक सवार ने टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजे की हुई दर्दनाक मौत हो गई। मेजा प्रयागराज से चाचा... और पढ़ें