दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पूर्व विधायक हरि राम चेरों के बेटे मंगलम चेरों को दुद्धी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Sonbhadra News : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, पूर्व विधायक के बेटे मंगलम चेरों गिरफ्तार
Dec 18, 2024 18:07
Dec 18, 2024 18:07
Sonbhadra News : दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के मामले में दुद्धी पुलिस ने पूर्व विधायक हरि राम चेरों के बेटे मंगलम चेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला पीड़िता द्वारा 27 नवंबर 2024 को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सामने आया।
आरोप और पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मंगलम चेरों, निवासी गड़दरवा, थाना हाथीनाला, ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आईपीसी की धारा 115(2), 352, 351(3), और 64(2) एम बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलम चेरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
परिवार ने आरोपों को बताया साजिश
इस मामले में मंगलम चेरों के भाई यतींद्र चेरों ने आरोपों को निराधार बताते हुए इसे उनके परिवार के खिलाफ एक साजिश करार दिया। यतींद्र का दावा है कि 16 नवंबर को मंगलम दुद्धी बाजार में बकाया पैसा लेने गया था, जहां कथित पीड़िता और उसके भाई-भाभी ने मंगलम के साथ मारपीट की। यतींद्र का यह भी आरोप है कि पीड़िता पहले भी उनके परिवार के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करा चुकी है।
दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज
मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी पक्ष की शिकायत पर बीएनएस धारा 309(4) और 115(2) के तहत भी मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Also Read
20 Dec 2024 08:55 PM
समाजवादी पार्टी के संविधान के जनक बाब साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत की संसद में 18 दिसंबर को आपत्तिजनक... और पढ़ें