मंगलवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी सोनभद्र में कोविड कर्मचारियों के द्वारा अपने समायोजन को लेकर जनपद में भ्रमण के दौरान आई सभापति एवं स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री का घेराव कर ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया
Sonbhadra News : कोविड कर्मचारियों ने समायोजन के लिए सभापति से की मुलाकात, जल्द समाधान का आश्वासन
Aug 13, 2024 23:48
Aug 13, 2024 23:48
अब तक नहीं हुआ कोई समाधान
कर्मचारियों ने बताया कि शासन के आदेश के तहत उनकी सेवाएं 31 जुलाई 2024 से समाप्त कर दी गई थीं। लेकिन, इसके बावजूद, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी के आदेशों के बावजूद, उनका समायोजन अब तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को शासन के पत्र और ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह आदेश दिया गया था कि सभी कोविड कर्मचारियों का समायोजन जिले में ही किया जाएगा। हालांकि, 13 दिन बीत जाने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है, जिससे वे गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
बैठक में उठाया अपने मुद्दों को
सभापति ने इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देने की बात की और आश्वस्त किया कि समायोजन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से सीएमओ को निर्देशित किया है कि वह इस मामले को प्राथमिकता से लें और समायोजन की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करें। सभापति ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है और उन्होंने जिलाधिकारी से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करने का आश्वासन दिया है। बैठक में जिले के सभी कोविड कर्मचारियों ने भाग लिया और अपने मुद्दों को उठाया।
Also Read
6 Sep 2024 08:32 PM
भदोही के अहमदगंज (गजिया) और इंदिरा मिल ओवरब्रिज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका परिषद ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। इन दोनों ओवरब्रिज पर 5-5 फीट ऊंची लोहे की सुरक्षा जाली लगाई जाएगी... और पढ़ें