Sonbhadra News : खेत में आठ फीट लंबा मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

खेत में आठ फीट लंबा मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
UPT | घोरिया बस्ती में मगरमच्छ को पकड़ते वन विभाग के कर्मी, उसे सुरक्षित जलाशय में छोड़ने से पहले की तस्वीर।

Jan 12, 2025 17:19

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कन्हारी ग्राम पंचायत के घोरिया बस्ती में रविवार सुबह एक विशालकाय मगरमच्छ के खेत में दिखाई देने से बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। वन विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित जलाशय में छोड़ दिया।

Jan 12, 2025 17:19

Sonbhadra News: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कन्हारी के घोरिया बस्ती में रविवार की भोर में अशर्फी लाल बैसवार के घर के पास सरसों के खेत में आठ फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने पर परिजनों व मोहल्लेवासियों में हड़कंप मच गया। 

वन विभाग की तत्परता से मगरमच्छ को पकड़ा  
सूचना मिलने के बाद वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार के निर्देश पर वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। इस टीम में वन दरोगा अमलेश यादव, वन कर्मी ओमप्रकाश विश्वकर्मा, संदीप कुमार, अंगद और रामपोश गोड़ शामिल थे। टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया। इसके बाद वन विभाग द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, उसे रिट्ठी बांध जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया गया। 

सुरक्षित जलाशय में छोड़ा गया मगरमच्छ
मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने बस्तीवासियों को भी शांत किया और बताया कि अब तक इस तरह की घटनाओं पर नजर रखी जा रही है। क्षेत्रीय लोगों के लिए यह राहत की बात थी कि वन विभाग ने बहुत जल्दी और प्रभावी तरीके से मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे उसकी प्राकृतिक आवास में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया। 

Also Read

शिव मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

12 Jan 2025 08:30 PM

मिर्जापुर मिर्जापुर में दबंगों के हौसले बुलंद : शिव मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

लालगंज थाना क्षेत्र के मुंशीपुर गांव में दलितों ने पूजा पाठ पर आपत्ति जताया। इसी के साथ शिव मंदिर के पुजारी महेंद्र दुबे की बीती रात जमकर पिटाई... और पढ़ें