Sonbhadra News : विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की परिक्रमा, भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया

विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की परिक्रमा, भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया
UPT | विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की परिक्रमा।

Nov 23, 2024 20:41

रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहे नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ में शनिवार को सातवें दिन श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हुए...

Nov 23, 2024 20:41

Short Highlights
  • जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री से दी गई आहुति।
  • हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा यज्ञ पंडाल।
  • रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहा कार्यक्रम।

Sonbhadra News :  रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहे नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ में शनिवार को सातवें दिन श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते हुए हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। इस दौरान समूचा यज्ञ स्थल जयकारे से गुंजायमान हो गया। वहीं जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी गई, ताकि वातावरण शुद्ध रहे। प्रतिदिन चलने वाले भंडारे में  श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।


श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की
कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि विराट रुद्र महायज्ञ में जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी जा रही है, ताकि वातावरण शुद्ध रहे। इससे लोगों को तरह-तरह की संक्रामक बीमारी और महामारी के प्रकोप से बचाव होगा। विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान हो गया। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ -2025 :  योगी सरकार के निर्देश पर अखाड़ों की तैयारियां चढ़ी परवान, तय समय के पहले आकार लेने लगा अखाड़ा क्षेत्र

भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
यज्ञाचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी और रेवती रमण तिवारी के जरिए यजमान करूणा सिंह, भैयालाल, सविता मिश्रा, विनीता गुप्ता, कलावती चौबे, रामा देवी, कालो देवी, हीरा, विमला देवी, कृष्णावती, भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्य, परमानंद मौर्य, राजेंद्र बाबा, शुभराम बाबा, बलिराम बाबा, रामसेवक बाबा, तपेश्वरी बाबा, गुप्तेश्वर बाबा, मुन्ना बाबा आदि को वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन-अर्चन करवा कर विराट रुद्र महायज्ञ  कार्यक्रम हवन एवं आरती के साथ संपन्न कराया गया। प्रतिदिन चलने वाले भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

ये भी पढ़ें : Muzaffarnagar News : पुलिस भर्ती परीक्षा में जड़वड़ कटिया के 30 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, बेटियां भी पीछे नहीं

Also Read

अखिलेश का PDA फार्मूला फेल, कांटे की टक्कर के बीच भाजपा ने मारी बाजी

23 Nov 2024 06:36 PM

मिर्जापुर सुचिस्मिता मौर्य ने जनता को दिया जीत का श्रेय : अखिलेश का PDA फार्मूला फेल, कांटे की टक्कर के बीच भाजपा ने मारी बाजी

मिर्जापुर की मझवां सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने जीत हासिल की है। मझवां में विनोद बिंद के सासंद बनने के बाद खाली हुई सीट पर एक बार फिर कमल खिला है... और पढ़ें