Mirzapur News : मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार, दो बदमाश घायल, पेट्रोल पंप लूटकांड का पर्दाफाश

मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार, दो बदमाश घायल, पेट्रोल पंप लूटकांड का पर्दाफाश
UPT | मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार

Dec 04, 2024 23:23

मिर्जापुर के लालगंज क्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

Dec 04, 2024 23:23

Mirzapur News : मिर्जापुर के लालगंज क्षेत्र में पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। पुलिस ने इनके पास से लूट की रकम, अवैध हथियार और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की है।

पेट्रोल पंप लूटकांड की पूरी घटना
लालगंज थाना क्षेत्र के ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन पर हाल ही में दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर 6 लाख रुपये से अधिक की लूट की थी। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना और साक्ष्य संकलन के आधार पर बुधवार को पगार गांव के पास से एक आरोपी रोशन पटेल को गिरफ्तार किया। इसके बाद, चितांग मोड़ के पास आर्मी कंपाउंड के नजदीक हुई मुठभेड़ में दो अन्य आरोपी विशाल बिंद उर्फ रंगीलाल और नीलय सरकार उर्फ बंगाली दादा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश
पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। गोली लगने से घायल बदमाशों को मण्डलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।



बरामदगी और कार्रवाई
पुलिस ने बदमाशों के पास से एक 302 बोर डबल बैरल तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक अवैध तमंचा 12 बोर, एक कटारी और लूट के 59 हजार रुपये बरामद किए। साथ ही, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।

कानूनी कार्रवाई जारी
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। लूटकांड का खुलासा होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की है। फिलहाल, पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।

Also Read