पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सवर्ण आर्मी का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न : नवनियुक्त पदाधिकारियों में नियुक्ति प्रमाणपत्र वितरित

नवनियुक्त पदाधिकारियों में नियुक्ति प्रमाणपत्र वितरित
UPT | सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद लोग।

Sep 30, 2024 02:22

दायित्व ग्रहण करने वालों में जिला संयोजक आशुतोष दत्त पांडेय ऊर्फ मंगला,  जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय,  उपाध्यक्ष कृष्णकांत मिश्र, सौरभ श्रीवास्तव,  निलेश शुक्ल, आनन्द तिवारी महासचिव सुशील पांडेय,  सचिव तरुण कुमार दुबे, प्रकाश दुबे,  देवेन्द्र तिवारी ...

Sep 30, 2024 02:22

Mirzapur News : स्थानीय शुक्लहवा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सवर्ण आर्मी का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल पांडेय एवं प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रमाणपत्र वितरित करते हुए दायित्व ग्रहण कराया गया।

दायित्व ग्रहण करने वालों को नियुक्त पत्र दिया गया
दायित्व ग्रहण करने वालों में जिला संयोजक आशुतोष दत्त पांडेय ऊर्फ मंगला, जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय, उपाध्यक्ष कृष्णकांत मिश्र, सौरभ श्रीवास्तव, निलेश शुक्ल, आनन्द तिवारी महासचिव सुशील पांडेय,  सचिव तरुण कुमार दुबे, प्रकाश दुबे,  देवेन्द्र तिवारी, शिव कुमार श्रीवास्तव, अजय दुबे, कोषाध्यक्ष संजय केसरवानी, मिडिया प्रभारी अनिस ओझा, सह मिडिया प्रभारी उदय प्रताप मिश्र, आईटी सेल प्रभारी अम्बुज द्विवेदी, कार्यकारिणी सदस्य आशीष पाठक, सोशन दुबे नियुक्त किए गए। इसके साथ ही साधना पांडेय जिला महिला सभा की महासचिव और त्रिनेत्र पांडेय नगर सचिव नियुक्त किए गए।

नवनियुक्त पदाधिकारियों को सवर्ण समाज के लिए एक होने की अपील
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल जी पांडेय ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सवर्ण समाज के लिए एक होने की बात कहते हुए सभी को सर्वेश पांडेय (राष्ट्रीय अध्यक्ष) बनने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि के रूप आए प्रदेश महासचिव सूरज चौबे ने कहा कि सवर्ण समाज अभी एक नहीं हुआ तो पतन निश्चित है। कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमेश शुक्ल, नरेश शर्मा ने भी संबोधित किया। 

जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत मिश्र ने सभी आगंतुकों को सवर्ण आर्मी के बारे में जानकरी दी। स्वागत भाषण जिला संयोजक आशुतोष दत्त पांडेय एवं संचालन अधिवक्ता शिव कुमार शुक्ल ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद भाषण जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय ने दिया। कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सर्वेश पांडेय, उमेश शुक्ल, नमन शुक्ल इत्यादि लोग सम्मिलित थे। 

Also Read

गिरीराज सिंह ने किया उद्घाटन, बोले- 2030 तक टेक्सटाइल सेक्टर में 6 करोड़ रोजगार का लक्ष्य

15 Oct 2024 10:44 PM

संत रविदास नगर भदोही में शुरू हुआ इंडिया कार्पेट एक्सपो : गिरीराज सिंह ने किया उद्घाटन, बोले- 2030 तक टेक्सटाइल सेक्टर में 6 करोड़ रोजगार का लक्ष्य

भदोही में मंगलवार को 47वें चार दिवसीय इंडिया कार्पेट एक्सपो-2024 का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह ने फीता काटकर किया... और पढ़ें