अमरोहा में बीड़ी कारोबारी की कोठी से लाखों की चोरी : चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर किया था बेहोश, नौकरानी ने पति और सास के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर किया था बेहोश, नौकरानी ने पति और सास के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
UPT | symbolic

Nov 10, 2024 01:03

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बीड़ी कारोबारी की कोठी में काम करने वाली नौकरानी ने अपने पति और सास के साथ मिलकर 27.50 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली।

Nov 10, 2024 01:03

Amroha News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बीड़ी कारोबारी की कोठी में काम करने वाली नौकरानी ने अपने पति और सास के साथ मिलकर 27.50 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। घटना में नौकरानी ने मैनेजर को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया और फिर मौके का फायदा उठाकर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

कारोबारी की कोठी से 27.50 लाख की चोरी
यह घटना अमरोहा के एक बीड़ी कारोबारी खालिद परवेज की कोठी की है। खालिद परवेज का कारोबार अमरोहा और बदायूं दोनों शहरों में फैला हुआ है, और उन्होंने दोनों शहरों में कोठियां बनाई हुई हैं। 30 सितंबर को खालिद ने अपने पीए गयासुद्दीन को 27.50 लाख रुपये कारोबार से संबंधित रखवाने के लिए दिए थे। गयासुद्दीन ने यह राशि 31 सितंबर को अमरोहा स्थित परवेज विला नामक कोठी के एक कमरे में रख दी थी और कमरे का ताला भी लगा दिया था। 

चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर किया बेहोश
कुछ दिन बाद, खालिद और उनके परिवार के सदस्य किसी काम से दिल्ली चले गए, जबकि कोठी की चाबी डिडौली स्थित लैंडमार्क कॉलेज में काम करने वाले मैनेजर जीशान अहमद को दे दी गई। इस दौरान, शबाना (नौकरानी की बहन), जो अक्सर कोठी आती रहती थी, अपने पति इकबाल उर्फ टिल्लू और सास आसमा के साथ जीशान के पास पहुंची। शबाना ने जीशान को चाय पिलाई, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। जैसे ही जीशान ने चाय पी, वह बेहोश हो गया।



शबाना और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज
इस मौके का फायदा उठाकर शबाना ने अपने पति और सास के साथ मिलकर 27.50 लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया और फरार हो गई। जीशान को होश आने पर उसने यह घटना गयासुद्दीन को बताई। जब गयासुद्दीन 4 नवंबर को कोठी पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि बैग गायब है। इसके बाद गयासुद्दीन और खालिद ने शबाना से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। 

Also Read

शिक्षक ने फ्लैट में घुसकर शिक्षिका और उसके पति पर किया जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

12 Nov 2024 09:39 PM

मुरादाबाद Moradabad News : शिक्षक ने फ्लैट में घुसकर शिक्षिका और उसके पति पर किया जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंगलवार को शिक्षक ने फ्लैट में घुसकर शिक्षिका और उसके पति पर किया जानलेवा हमला... और पढ़ें