अमरोहा नगर के मिनी स्टेडियम में शनिवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को प्रशासन ने स्थगित कर दिया है। इसके कारण आज यहां निर्धारित 450 गरीब बेटियों की शादी टल गई है...
अमरोहा में 450 बेटियों की शादी टली : सारी तैयारियों पर फिरा पानी, इस वजह से स्थगित कर पड़ा कार्यक्रम
Nov 23, 2024 20:42
Nov 23, 2024 20:42
सामूहिक विवाह योजना में मिली धांधली
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका के सभासदों ने सीडीओ से यह शिकायत की थी कि सामूहिक विवाह योजना के तहत टेंडर प्रक्रिया में काफी धांधली की गई है। इसके बाद प्रशासन ने मामले की जांच के लिए इस कार्यक्रम को अग्रिम आदेश तक रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि सामूहिक विवाह योजना में टेंट, कैटरिंग और अन्य सेवाओं के लिए जो टेंडर प्रक्रिया हुई थी, उसमें अनियमितताएं सामने आईं। इस मामले के बाद, सभासदों ने डीएम निधि गुप्ता से शिकायत करते हुए कहा कि टेंडर पाने वाली दो फर्मों पर 21 बिंदुओं के आधार पर गड़बड़ियों का आरोप लगाया था।
सभासदों ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आपत्ति जताई थी...
- हैसियत प्रमाणपत्र का उपलब्ध न कराना
- शपथपत्र पर हस्ताक्षर न होना
- अनुभव प्रमाणपत्र में निर्धारित अर्हता का पूरा न होना
- नो ड्यूज प्रमाणपत्र का उपलब्ध न होना
- निविदा दाता के पते और शपथपत्र के पते में भिन्नता होना
- फर्म का निरंतर टर्न ओवर न होना
मामले की जांच जारी है और सभी तैयारियों के बावजूद शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। सीडीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत के बाद यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है। शिकायत के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद, आगे की कार्रवाई की जाएगी और कार्यक्रम की नई तारीख तय की जाएगी।