अमरोहा के गजरौला इलाके में एक युवक ने मेडिकल की छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने छात्रा का गला उसी के दुपट्टे से घोंटने की कोशिश की। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह छात्रा को बचाया...
युवक ने बीच सड़क छात्रा का दबाया गला : दुपट्टे से घोंटकर मारने का प्रयास, बोला- किसी और की नहीं होने दूंगा...
Jan 05, 2025 16:21
Jan 05, 2025 16:21
स्कूटी रोककर किया जानलेवा हमला
शनिवार शाम को युवती स्कूटी से अपने गांव से गजरौला जा रही थी। रास्ते में युवक ने उसे रोक लिया और नीचे उतरकर बात करने की जिद की। बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर आरोपी ने छात्रा को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसने छात्रा का दुपट्टा खींचकर उसका गला घोंटने की कोशिश की। छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। घटना के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
भीड़ ने बचाई छात्रा की जान
युवती के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। उन्होंने तुरंत आरोपी से छात्रा को छुड़ाया। लेकिन भीड़ जुटती देख आरोपी वहां से भागने में सफल हो गया। इस बीच, भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
मफलर से ढका था आरोपी का चेहरा
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक सड़क पर युवती का गला दबा रहा है। दोनों जमीन पर गिरे हुए हैं और आसपास लोगों की भीड़ खड़ी है। आरोपी ने अपने चेहरे को मफलर से ढक रखा था ताकि उसकी पहचान न हो सके। वीडियो में नजर आ रहा है कि आरोपी गला कसकर दबाता जा रहा है। भीड़ ने पहले आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह लगातार युवती पर हमला करता रहा। कई लोगों के प्रयास से उसे बमुश्किल छुड़ाया गया।
बेखौफ नजर आया आरोपी
भीड़ के बीच घिरा आरोपी बिल्कुल भी डरा हुआ नहीं दिखा। उसने अपने पकड़े जाने की परवाह किए बिना खुलेआम कहा कि वह छात्रा को पिछले चार साल से प्यार करता है और उसे किसी और का नहीं होने देगा। वीडियो में वह बार-बार इसी बात को दोहराता नजर आ रहा है। हमले के दौरान आरोपी ने युवती का गला कसकर दबाए रखा, जिससे वह बेहोश हो गई। आसपास मौजूद लोग उसे छुड़ाने की कोशिश करते रहे, लेकिन आरोपी ने काफी देर तक युवती को नहीं छोड़ा।
दूसरे युवकों से बातचीत से नाराज था युवक
पुलिस के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में जीएनएम की पढ़ाई कर रही एक युवती पर उसी के गांव के युवक ने हमला किया। बताया जा रहा है कि युवक, छात्रा को दूसरे युवकों से बातचीत करते हुए कई बार देख चुका था, जिससे वह नाराज था। इसी गुस्से में उसने यह वारदात की।
पुलिस का बयान
प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर आरोपी राहुल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। उसके घर पर भी छापेमारी की गई, लेकिन वह वहां नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि आरोपी की लोकेशन ट्रैक करने के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है।
Also Read
6 Jan 2025 09:21 PM
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र में सोमवार को एक 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली 10 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। और पढ़ें