उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मजार के ऊपर निजी स्कूल के निर्माण का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासियों की शिकायत पर प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
अमरोहा में मजार पर स्कूल निर्माण का मामला : SDM ने जांच के आदेश दिए, 3 दिन में मांगा जवाब
Dec 18, 2024 12:45
Dec 18, 2024 12:45
मजार के ऊपर स्कूल का निर्माण
खबरों के अनुसार, अमरोहा नगर में स्थित एक मजार के ऊपर ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल का निर्माण किया गया है। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए प्रशासन से इसकी शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया है कि स्कूल का निर्माण बिना किसी कानूनी अनुमति के किया गया है। इस पर एसडीएम ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए।
स्कूल प्रबंधन को भेजा गया नोटिस
प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्या उन्होंने निर्माण के लिए नक्शा पास कराया था। साथ ही यह भी पूछा गया है कि मजार के ऊपर स्कूल का निर्माण क्यों किया गया। तीन दिन के भीतर जवाब न देने या संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
आगे की कार्रवाई पर निर्णय लंबित
एसडीएम सुधीर कुमार के अनुसार, प्रारंभिक जांच में स्कूल परिसर में मजार होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि स्कूल के मालिक वर्तमान में विदेश में हैं। उनके लौटने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्कूल प्रबंधन को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है।
स्थानीय विवाद और प्रशासन का रुख
यह मामला स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन का कहना है कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
Also Read
18 Dec 2024 04:38 PM
मुरादाबाद में भाजपा महानगर मंत्री सुनीता शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हिन्दू इलाके में मुस्लिम दुकानदारों को अल्टीमेटम देती हुई नजर आ रही हैं। हिन्दू इलाके में किसी भी मुस्लिम दुकानदार को मीट या बिरयानी के लिए दुकानें नहीं दी जाएंगी। और पढ़ें