यूपी में गोंडा के बाद दूसरा रेल हादसा : अमरोहा में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बंद

अमरोहा में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बंद
UPT | अमरोहा में रेल हादसा

Jul 21, 2024 15:26

अमरोहा रेलवे स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बाधित हो गईं।

Jul 21, 2024 15:26

Amroha News : अमरोहा में शनिवार देर शाम को एक और रेल हादसा हुआ, जो गोंडा में हुए हादसे के मात्र दो दिन बाद घटित हुआ। अमरोहा रेलवे स्टेशन के निकट मुरादाबाद से गाजियाबाद जा रही एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बाधित हो गईं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। राहत की बात यह रही कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।
  बचाव एवं राहत कार्य शुरू
सूचना मिलते ही अमरोहा स्टेशन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया। रेलवे अधिकारियों ने डिरेल हुए डिब्बों को पटरी से हटाने का काम शुरू कर दिया है ताकि रेल यातायात जल्द से जल्द बहाल किया जा सके। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है।



दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बंद
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर मालगाड़ी जा रही थी। तभी अमरोहा रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर आगे कल्याणपुरा रेलवे फाटक के नजदीक हाथरसी ओवर ब्रिज के नीचे मालगाड़ी के अचानक धमाके के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे मालगाड़ी के डिब्बे पलट कर क्षतिग्रस्त हो गए। कोच के पहिए समेत अन्य पार्ट इधर-उधर बिखर गए। जिससे दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बंद हो गईं।

Also Read

जेठ को गोली मारने के मामले में छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

22 Nov 2024 09:51 PM

मुरादाबाद Moradabad News : जेठ को गोली मारने के मामले में छोटे भाई की पत्नी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उर्फ रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते.... और पढ़ें