अमरोहा रेलवे स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बाधित हो गईं।
यूपी में गोंडा के बाद दूसरा रेल हादसा : अमरोहा में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बंद
Jul 21, 2024 15:26
Jul 21, 2024 15:26
बचाव एवं राहत कार्य शुरूAmroha, Uttar Pradesh: A major accident was averted when five coaches of a goods train derailed, causing the closure of both Delhi-Lucknow railway lines. Amroha station officials have arrived at the scene. pic.twitter.com/CK1GgzejHw
— IANS (@ians_india) July 20, 2024
सूचना मिलते ही अमरोहा स्टेशन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया। रेलवे अधिकारियों ने डिरेल हुए डिब्बों को पटरी से हटाने का काम शुरू कर दिया है ताकि रेल यातायात जल्द से जल्द बहाल किया जा सके। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बंद
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर मालगाड़ी जा रही थी। तभी अमरोहा रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर आगे कल्याणपुरा रेलवे फाटक के नजदीक हाथरसी ओवर ब्रिज के नीचे मालगाड़ी के अचानक धमाके के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे मालगाड़ी के डिब्बे पलट कर क्षतिग्रस्त हो गए। कोच के पहिए समेत अन्य पार्ट इधर-उधर बिखर गए। जिससे दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बंद हो गईं।
Also Read
22 Nov 2024 09:51 PM
छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा उर्फ रामनगर में जमीनी विवाद को लेकर दोनों सगे भाइयों में काफी समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते.... और पढ़ें